बॉबी देओल संग फ‍िल्म को राजी, मगर Kiss से ऐतराज, एक्ट्रेस बोलीं- बचा लेना अल्लाह

6 सितंबर 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बॉबी देओल ने 'एनिमल' में अपनी पत्नी का रोलकर रहीं एक्ट्रेस शफीना शाह को रियल लाइफ में थप्पड़ मार दिया था. शफीना ने अब ये किस्सा शेयर किया है.

बॉबी ने एक्ट्रेस को मारा थप्पड़ 

शफीना ने 'एनिमल' में बॉबी देओल की दूसरी पत्नी, मेहरुनिसा बेग का रोल किया है. वो पाकिस्तानी हैं और यूके में रहती हैं. 

शफीना ने पॉडकास्ट वैरायटी के साथ इंटरव्यू में बताया कि पहले उन्हें 'एनिमल' में कोई और रोल मिला था. उन्होंने बॉबी देओल के साथ एक मजेदार किस्सा शेयर किया.

शफीना को जब 'एनिमल' का ऑफर आया तो वो पाकिस्तान में अपनी नानी के पास, छुट्टियां मना रही थीं. उन्हें कहा गया कि उन्हें एक किसिंग सीन भी करना है. 

शफीना ने बताया, 'मैंने हां कर दिया. मैं मना नहीं करना चाहती थी. लेकिन मैं कहने लगी कि अल्लाह प्लीज बचा लीजिए, मैं ये सीन नहीं करना चाहती. मैं कम्फर्टेबल नहीं हूं.' 

बाद में शफीना को मैसेज मिला कि उन्हें फिल्म मिल गई है, लेकिन दूसरा रोल मिला है और अब उन्हें किसिंग सीन नहीं करना होगा.

शफीना ने आगे बताया,''एनिमल' में एक सीन था जिसमें बॉबी देओल मुझे थप्पड़ मारते हैं. लेकिन शूट में उन्होंने मुझे रियल में थप्पड़ मार दिया.'

बॉबी का थप्पड़ शफीना के गाल पर नहीं लगा, बल्कि उनकी नाक को छूता हुआ निकल गया. शफीना ने कहा, 'वो तुरंत 'सॉरी सॉरी' बोलकर मुझसे माफी मांगने लगे.' 

उन्होंने आगे कहा, 'ये बहुत फनी था. वो सालों से फिल्मों में इतने बड़े एक्टर हैं, फिर भी बहुत हंबल और केयरिंग हैं. 'एनिमल' में बहुत मजा आया.'