फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉबी देओल के बेटे आर्यमन अपने हैंडसम लुक्स की वजह से चर्चा में रहते हैं. पिता की तरह आर्यमन भी डैशिंग दिखते हैं.
सलमान के भतीजे संग आर्यमन
सोशल मीडिया पर आर्यमन की नई फोटोज सामने आई हैं. इनमें वे सलमान खान के भतीजे संग नाइट आउट करते दिख रहे हैं.
तस्वीरों में वो सोहेल-सीमा खान के बेटे निरवान संग नजर आए. न्यूयॉर्क में सभी ने जमकर एंजॉय किया.
निरवान के साथ उनकी मां सीमा खान को भी देखा जा सकता है. निरवान और आर्यमन साथ में अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.
दूसरी एक फोटो में आर्यमन और निरवान डाइनिंग टेबल पर पोज देते नजर आए. फोटोज पर फैंस के कमेंट्स आ रहे हैं.
किसी ने नाइस तो किसी ने हार्ट इमोजी बनाए हैं. यूजर्स ने इसे ब्लेस्ड मोमेंट्स बताया है.
बीते दिनों आर्यमन की मिस्ट्री गर्ल संग फोटोज वायरल हुई थीं. इनमें वो लेडी को अपनी बांहों में लिए लेकर पोज देते दिखे थे.
बॉबी देओल के बेटे आर्यमन 22 साल के हैं. उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स किया है.
आर्यमन फिल्मों में करियर बनाएंगे. पिता-दादा और ताऊ सनी देओल की तरह उन्होंने भी फिल्म इंडस्ट्री जॉइन करने का मन बनाया है.