17 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

शादी में पजामा पहनने पर बॉबी का उड़ा था मजाक, अब फॉर्मल्स में दिखे, फिर भी हुए ट्रोल

फॉर्मल्स में दिखे बॉबी देओल

अनन्या पांडे की कजिन अलाना की मेहंदी सेरेमनी में अपने लुक पर ट्रोल होने के बाद बॉबी देओल फिर से स्पॉट हुए हैं.

गुरुवार को बॉबी को एक्ट्रेस काजोल संग देखा गया. दोनों मुंबई के द गेटवे स्कूल पहुंचे थे. यहां दोनों ने दिव्यांगों के राइट्स पर बात की.

इवेंट का वीडियो देखने के बाद लोगों का ध्यान बस बॉबी देओल के आउटफिट पर रहा. एक्टर व्हाइट शर्ट-पैंट में दिखे.

बॉबी ने यहां अलाना के मेहंदी फंक्शन की तरह गलती नहीं की. यहां वे मौके के हिसाब से कपड़े पहनकर आए थे.

Video Credit- Viral Bhayani

लंबी दाढ़ी, मस्कुलर बॉडी में बॉबी काफी हैंडसम लगे. उनके किलर लुक पर फीमेल फैंस मर मिट रही हैं.

बॉबी देओल को फॉर्मल में देख जहां फैंस उनकी तारीफ करते दिखे. वहीं कईयों ने एक्टर के मजे भी लिए.

यूजर ने लिखा- यहां क्यों पजामा नहीं पहना? कोई लिखता- दुनिया हसीनों का मेला. किसी ने कहा- शुक्र है यहां सही कपड़े पहने.

मालूम हो, अलाना की मेहंदी में बॉबी पत्नी संग पहुंचे थे. एक्टर ब्लू टी-शर्ट और पजामा में दिखे. उन्होंने बाथरूम स्लीपर्स पहने थे.

बॉबी का ये ड्रेसिंग सेंस लोगों को बहुत खटका था. कमेंट बॉक्स में हर कोई यही पूछ रहा था कि- ये क्या पहन लिया?