5 May 2024
Credit: Bobby Deol
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल रियल लाइफ में एक फैमिली मैन हैं. बॉबी के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा आर्यमन देओल और छोटा बेटा धरम देओल, वो अपने दोनों बच्चों संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉबी देओल का छोटा बेटा बहुत अच्छा फोटोग्राफर है. बॉबी की ज्यादातर तस्वीरें उनका बेटा धरम देओल ही क्लिक करता है.
बॉबी ने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो में बॉबी एनिमल प्रिंट की शर्ट में फुल स्वैग में पोज देते नजर आ रहे हैं.
हर तस्वीर में बॉबी का लुक किलर है. उनके एक्सप्रेशंस और स्टाइल स्टेटमेंट पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं.
लेकिन क्या आज जानते हैं कि बॉबी की ये तस्वीरें किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर ने नहीं, बल्कि उनके छोटे बेटे धरम देओल ने ही क्लिक की हैं. बॉबी ने कैप्शन में खुद इस बात की जानकारी दी है.
बॉबी ने कैप्शन में लिखा- इतने अच्छे एनिमल प्रिंट में तस्वीरें खिंचवाए बिना नहीं रह सकता, जब धरम मेरा पर्सनल पैपराजी हो तो.
फैंस बॉबी देओल की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. धरम के टैलेंट को भी फैंस सराह रहे हैं. सनी देओल ने भाई की तस्वीरों पर हार्ट इमोजी बनाकर रिएक्ट किया है.
बता दें कि 'आज तक एजेंडा' में भी बॉबी देओल ने छोटे बेटे की तारीफ में कहा था कि उनका बेटा सुपर टैलेंटेड है. उनकी ज्यादातर तस्वीरें बेटा धरम ही क्लिक करता है.
बॉबी के बड़े बेटे आर्यमन से तो हर कोई वाकिफ है, लेकिन उनके छोटे बेटे धरम लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं. इंस्टाग्राम पर भी उनका अकाउंट प्राइवेट है.
हालांकि, बॉबी देओल अक्सर धरम देओल के बचपन की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. धरम के नैन-नक्श बिल्कुल पिता की तरह है.