रणबीर-आलिया की शादी से परेशान हो गए थे पड़ोसी, बॉडीगार्ड का खुलासा, बोला- हर टाइम...

11 Jan

Credit: Social Media

यूसुफ इब्राहिम एक सिक्योरिटी कंसल्टेंट हैं जो कई बॉलीवुड सेलेब्स को हैंडल करते हैं. खासकर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ ये नजर आते हैं. 

बॉडीगार्ड का खुलासा

हाल ही में एक इंटरव्यू में यूसुफ से पूछा गया कि अबतक सबसे ज्यादा मुश्किल किस इवेंट को हैंडल करना रहा. यूसुफ ने बताया कि आलिया की शादी सबसे ज्यादा मुश्किल रही. 

"दोनों की शादी की एक झलक देखने के लिए 100 से भी ज्यादा लोग इकट्ठे हुए थे. 350 लोग मीडिया के थे. उस क्राउड को डील करना सबसे ज्यादा मुश्किल था."

"हर कंपनी से 10 लोग आए हुए थे. फैन्स दोनों के घर के बाहर खड़े थे. फिर उसी कंपनी के रीजनल चैनल से 4 लोग आए थे. पाली हिल के बाहर पूरी भीड़ लगी थी."

"पाली हिल की ओर दो रास्ते जाते हैं. दोनों पर ही काफी भीड़ थी. इतनी भीड़ थी कि हम लोगों को गेस्ट्स की गाड़ी रोड़ से बिल्डिंग तक मुश्किल से लानी पड़ रही थी."

"गाड़ियों के पीछे हमें भागना पड़ रहा था. सबसे ज्यादा चैलेंजिंग ये था कि सारे गेस्ट्स सेलेब्स थे. इतना तमाशा हुआ कि बिल्डिंग में रहने वाले लोग भी परेशान हो गए थे."

"इतना शोर आ रहा था. आलिया-रणबीर के पड़ोसी भी काफी इरीटेट हो गए थे. हम एक शिफ्ट में करीब 60 लोग काम कर रहे थे. 8 घंटे की शिफ्ट थी."

"बिल्डिंग में एंट्री और एग्जिट के लिए एक ही दरवाजा है. तो ऐसे में सभी लोग एक ही रास्ते का उपयोग कर रहे थे. उस रात को प्रेस वाले क्रेजी हो रखे थे."