varun 4

पिता बने वरुण धवन, पत्नी नताशा ने नन्ही परी को दिया जन्म, खुशी से झूमे दादा डेविड

AT SVG latest 1

3 JUNE 2024

Credit: Instagram

varun 3

बधाई हो जी बधाई! बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के घर खुशखबरी आई है. 

वरुण बने पिता

varun 1

वरुण पिता बन गए हैं. एक्टर की पत्नी नताशा ने नन्ही राजकुमारी को जन्म दिया है. 

image

लिटिल एंजेल के आने से उनके घर किलकारी गूंज उठी है. वरुण-नताशा पेरेंट्स बनकर बेहद खुश हैं.

WhatsApp Image 2024-06-03 at 23.09.17

वरुण अस्पताल के बाहर डेविड धवन के साथ स्पॉट हुए. पिता-बेटे के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी.

varun 17

हाल ही में नताशा को लेबर पेन होने के बाद हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

image

वरुण को भी बैग कैरी किए अस्पताल जाते स्पॉट किया गया था. एक्टर पत्नी का बेहद ख्याल रखते हैं. 

varun 5

साल की शुरुआत में वरुण ने पत्नी नताशा संग फोटो शेयर कर प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. कपल बेहद एक्साइटेड थे. 

varun 1

अप्रैल में नताशा के बेबी शावर की तस्वीरें सामने आईं, जिसमें बी-टाउन के कई सेलेब्स उन्हें बेस्ट विशेज देते दिखे थे. 

varun 9

कपल के घर आई इस खुशखबरी ने फैंस को भी बेहद इमोशनल कर दिया है. सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं. 

varun 9

अब फैंस इस इंतजार में हैं कि वरुण-नताशा अपने न्यू बॉर्न बेबी को सामने कब लाते हैं और उसका चेहरा रिवील करते हैं

image

वरुण-नताशा की शादी 24 जनवरी 2021 को हुई थी. अब तीन साल बाद कपल ने अपने पहले बच्चे का वेलकम किया है.