18 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय अपने एक्टिंग के टैलेंट से लोगों को कई बार इंप्रेस कर चुके हैं.
उन्होंने साल 2002 में आई फिल्म 'कंपनी' से अपने एक्टिंग की शुरुआत की थी और इसके बाद भी उन्होंने कई अच्छी फिल्मों में काम किया है.
विवेक अब उतनी फिल्में नहीं करते लेकिन अभी दुबई में एक बिजनेस को संभालते हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने मुंबई से दुबई शिफ्ट होने का असली कारण बताया.
न्यूज 18 संग एक इंटरव्यू में विवेक ने कहा, 'मैं शुरु में दुबई थोड़े समय के ही लिए गया था ताकि अपना बिजनेस शुरू कर सकूं.'
'भगवान की दया रही और हमारा बिजनेस चल गया. अब वो इतना बढ़ गया है कि अब हम एक 400 लोगों का परिवार हैं.'
इससे पहले कर्ली टेल्स के इंटरव्यू में विवेक ने अपने बिजनेस के बारे में विस्तार से बात की थी. उन्होंने बताया था, 'मेरा ध्यान हर जगह एक वैल्यू बनाने में है.'
'इंडिया में मैंने एक फिन्टेक कंपनी खोली जिसका एक सोशल एंगल है, जो उन बच्चों को लोन दिलाता है जिन्हें अपनी पढ़ाई के लिए पैसा नहीं मिल सकता.'
'कंपनी अब लगभग 45 लाख बच्चों की मदद करती है. फिर मैंने एक एजुकेशन स्टार्टअप खड़ा किया, जिसका ध्यान छोटे शहरों के बच्चों को बड़े शहरों के टीचर्स के साथ जोड़ना है. उन्हें उससे बेहतर शिक्षा मिलती है जिसे मैं आई स्कॉलर बुलाता हूं.'
'इंडिया में हम एक एग्रीकल्चर स्टार्टअप चलाते हैं जो 97 लाख किसानों की मदद करता है. मेरे बिजनेस ज्यादातर टेक को सोशल से जोड़ते हैं, जिसमें मुझे बहुत मजा आता है.'
विवेक आगे बताते हैं, 'हमारी कंपनी बीएनडब्ल्यू, हम कुछ अल्ट्रा लक्जरी कसीनो बनाने वाले प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. इसलिए हम दुबई में आठ इमारत बना रहे हैं. यहां मेरा एक छोटा स्टार्टअप ईकोसिस्टम है.'
'भगवान की दया रही है, दुबई मेरे लिए अच्छा रहा है. यहां एक सक्सेस स्टोरी ही रही है.' विवेक पिछले 3 साल से दुबई में ही रह रहे हैं और अपने बिजनेस को संभाल रहे हैं.