जब शादी के बाद एक्टर्स ने पर्दे पर किया ल‍िपलॉक, अक्षय का सीन हटाना पड़ा था

28 JAN 2025

Credit: Social Media

एक्टर्स का फिल्मों में किस या लिपलॉक करना आम बात है, लेकिन जब इस तरह के सीन्स उन्हें शादी के बाद करने होते हैं तो सोशल मीडिया पर हड़कंप ही मच जाता है. आइये आपको कुछ ऐसे ही वायरल सीन्स के बारे में बताते हैं.

एक्टर्स का वायरल लिपलॉक

रणबीर कपूर ने फिल्म 'एनिमल' में रश्मिका मंदाना के साथ लिप-लॉक किया था. इसके पहले भी वो फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में श्रद्धा कपूर संग किसिंग सीन दे चुके थे. 

अजय देवगन ने फिल्म 'शिवाय' में एरिका कार के साथ किसिंग सीन दिया था. उन्होंने पहली बार स्क्रीन पर लिप-लॉक किया था. जब काजोल को इसके बारे में पता चला था तो वो भड़क गई थीं.

एक्टर आयुष्मान खुराना भी शादीशुदा थेे जब उन्होंने 'नौटंकी साला' में पूजा साल्वी को किस किया था, जिसे देखने के बाद उनकी पत्नी ताहिरा नाराज हो गई थीं.

अक्षय कुमार ने फिल्म 'धड़कन' में शिल्पा शेट्टी के साथ लिप-लॉक किया था, जबकि इस सीन की शूटिंग के कुछ दिनों पहले ही उनकी ट्विंकल खन्ना के साथ सगाई हुई थी. बाद में इस सीन को फिल्म से हटा दिया गया था. 

शाहिद कपूर ने फिल्म 'कबीर सिंह' में कियारा आडवाणी के साथ खूब बोल्ड सीन्स दिए थे. इस फिल्म में उनके कियारा के साथ कई किसिंग सीन्स थे. 

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट दोनों ही शादीशुदा हैं. उन्होंने अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में किसिंग सीन दिया था, जो काफी वायरल हुआ था. 

शाहरुख खान को किंग ऑफ रोमांस कहा जाता है. उन्होंने भी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' में अनुष्का शर्मा और 'जब तक है जान' में कटरीना के साथ किसिंग सीन दिया था, जो काफी चर्चा में रहा था.

हालांकि बॉलीवुड की फिल्मों में किस का किस्सा काफी पुराना रहा है. कई बार एक्टर्स ने स्क्रिप्ट की डिमांड की वजह से अपनी पॉलिसी को भी तोड़ कर इन सीन्स को परफॉर्म किया है.