दूसरी शादी करने जा रहा एक्टर, हुआ रोका, मंगतेर को बांहों में लेकर फ्लॉन्ट की रिंग

30 JAN 2023

Credit: Instagram

लगता है बॉलीवुड के गलियारों में एक और कपल के लिए शादी की शहनाई बजने वाली है. 

पुलकित-कृति का हुआ रोका

खबर है कि एक्टर पुलकित सम्राट और एक्ट्रेस कृति खरबंदा जल्द ही शादी करने वाले हैं. एक्टर 40 के हैं, उनकी ये दूसरी शादी होगी.

दोनों की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर चक्कर काटती दिख रही है, जहां वो अपनी एंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते दिखे. 

फोटोज पुलकित सम्राट की एक फैमिली मेंबर ने ही पोस्ट की है. इनमे कृति संग उनका बॉन्ड साफ झलकता नजर आया. 

पुलकित की बांहों में कृति काफी खुश नजर आईं, उन्होंने एक्ट्रेस को पकड़ा हुआ है. वहीं दोनों सगाई की रिंग भी शो कर रहे हैं. 

हालांकि अभी तक कपल की ओर से ऑफिशियल कॉन्फर्मेशन नहीं आया है लेकिन फैंस इस खबर से बेहद एक्साइटेड हो गए हैं. 

पुलकित और कृति एक दूसर को लगभग चार साल से डेट कर रहे हैं. दोनों साथ में वीरे की वेडिंग और पागलपंती फिल्म में साथ काम कर चुके हैं.

पुलकित की पहले भी शादी हो चुकी है. उन्होंने श्वेता रोहिरा से साल 2015 में शादी की थी, लेकिन एक साल में ही तलाक भी हो गया था. 

पुलकित और कृति ने डेट करने के कुछ समय बाद अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था. दोनों अक्सर इंस्टा पर लवी-डवी पोस्ट करते रहते हैं.