6 FEB 2024
Credit: @CelinaJaitly
बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलीना जेटली भले ही फिल्म इंडस्ट्री से फिलहाल दूर हो, लेकिन सोशल मीडिया पर अपडेट्स और कई सोशल मुद्दों पर अपनी राय देती रहती है.
इस वजह से कई बार ट्रोल भी हो जाती हैं. इस बार एक यूजर ने उनसे बेहद आपत्तिजनक और भद्दी बात कह दी.
यूजर ने कहा- डियर सेलीना, तुम्हारा काम बिकिनी या न्यूड होकर अपनी बॉडी की नुमाइश करना है, ना कि इंटरनेशनल अफेयर्स पर अपनी राय देना.
तो सेलीना ने भी चुप रहने की बजाए उसे देशी भाषा में सटीक जवाब देते हुए खूब गालियां दे डाली. एक्ट्रेस ने कहा- ऐ भाई @#गिरी में पीएचडी किए हो क्या?
पांचवीं क्लास फेल हो, घर संभाला जावे ना. पड़ोसी के फैशन को महरारू बनाए भागे हो. देंगे एक कंटाप सिर के नीचे, सारा @#गिरी बाहर आ जाएगा. हट.
इसी के साथ सेलीना ने कैप्शन में लिखा- औरतें बिकी तो तवायफ हुई, मर्द बिके तो दूल्हे बन गए. मैं तंग आ गई हूं ऐसे लोगों से जो औरतों को टार्गेट करते हैं.
अपनी चॉइस को चुनने के लिए, अपने आप को एक्सप्रेस करने के लिए, उन्हें क्या पहनना है, क्या नहीं. ये उन सब लोगों के लिए है जो औरतों को टार्गेट करते हैं.
इसी के साथ सेलीना ने अपने भाईयों से पोस्ट में स्पेशली माफी भी मांगी. उन्होंने लिखा कि सॉरी भाईयों मैंने गाली का इस्तेमाल किया. लेकिन इन ट्रोल्स को उनकी जगह दिखाना जरूरी था.
सेलीना के इस रिप्लाई से फैंस बेहद खुश हो रहे हैं और उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. लिख रहे हैं कि ये जवाब बेहद जरूरी था, आपने सही किया.