8 July 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता इन दिनों अपनी फिल्म 'शर्माजी की बेटी' को लेकर सुर्खियों में हैं. वो लगातार फिल्म को प्रमोट करती नजर आ रही हैं.
FilmyGyan को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की.
इस दौरान उनसे उनकी शादी को लेकर भी बात की गई. एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वो शादी करना चाहती हैं?
इसके जवाब में उन्होंने कहा कि 'मुझे नहीं लगता है कि मैं कभी शादी करूंगी. पर हां Never Say Never.'
'मुझे लगता है कि आपको भगवान के साथ आपके प्लान शेयर करने चाहिए. ये मेरा प्लान है. बाकी भगवान को जो करना है वो करेगा.'
'पर हां मैं प्यार के लिए ओपन हूं. मुझे एक साथी चाहिए, लेकिन फिलहाल शादी का कोई इरादा नहीं है.'
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिव्या दत्ता ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कमांडर संदीप शेरगिल से सगाई की थी, लेकिन जल्द ही ये सगाई टूट गई थी.
इस हादसे से दिव्या इतनी टूट गईं थी कि आज तक उन्होंने शादी के बारे में सोचा ही नहीं है. हालांकि, एक्ट्रेस ने अब तक इस बारे में कभी खुलकर बात नहीं की.