करोड़ों कमाती हैं ये एक्ट्रेस, ऐश्वर्या-प्र‍ियंका-दीपिका, से ज्यादा है जूही की नेटवर्थ

07 March 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड में ऐसा कहा जाता है कि हीरो का ही बोलबाला रहता है. लेकिन आज के समय में फिल्म के अंदर हीरोइन का भी उतना ही दबदबा रहता है जितना एक हीरो का होता है.

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की नेटवर्थ

इसके कई सारे उदाहरण हमने हाल ही में देखे हैं. फीमेल एक्ट्रेसेज आजकल मेल एक्टर्स के जितना ही कमा रही हैं जो उन्होंने अपनी काबीलियत और मेहनत के दम पर हासिल किया है. 

इस 'वुमन्स डे' के मौके पर हम आपको बताने की कोशिश करेंगे कि वो कौनसी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और बिजनेस माइंड के दम पर अपनी नेटवर्थ को करोड़ों में बदला है.

पहले नंबर पर नाम आता है एक्ट्रेस जूही चावला का जिनकी नेटवर्थ 4600 करोड़ रुपये बताई जाती है. वो आईपीएल क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की को-ओनर हैं और साथ ही अपने पति के साथ बिजनेस भी करती हैं.

इसके बाद नाम आता है 'मिस वर्ल्ड' रह चुकीं एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का जिनकी नेटवर्थ 900 करोड़ रुपये है. उनके साथ एक और 'मिस वर्ल्ड' रह चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी हैं जिनकी नेटवर्थ 850 करोड़ रुपये है. 

फिर एक्ट्रेस करीना कपूर भी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आती हैं. उनकी नेटवर्थ 705 करोड़ रुपये बताई जाती है. उनके पीछे एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा हैं जिनकी नेटवर्थ 665 करोड़ रुपये मानी जाती है. 

कंगना रनौत इस लिस्ट में छटे नंबर पर आती हैं. उनकी नेटवर्थ 580 करोड़ बताई जाती है. कंगना के बाद एक्ट्रेस आलिया भट्ट का नाम आता है जिनकी नेटवर्थ 550 करोड़ रुपये बताई गई है.

आलिया से थोड़ी पीछे 'स्त्री' फेम एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर हैं जिनकी नेटवर्थ 540 करोड़ रुपये दर्ज की गई है. उनके बाद दीपिका पादुकोण का नाम सामने आता है जिनकी नेटवर्थ 400 करोड़ रुपये बताई जाती है. 

अंत में एक्ट्रेस कटरीना कैफ का नाम है जिनकी नेटवर्थ 240 करोड़ रुपये है. वो बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेसेज की लिस्ट में आती हैं और साथ ही अपने ब्यूटी मेकअप लाइन 'केय ब्यूटी' को भी सक्सेसफुली चलाती हैं.