17 जून 2024
क्रेडिट: Getty/India Today Archive
सोनाक्षी सिंह और जहीर इकबाल की शादी चर्चा में बनी हुई है. कपल 23 जून को शादी के बंधन बंधने वाले हैं. दोनों की शादी को लेकर फैंस और दोस्तों के बीच उत्साह है. वहीं एक्ट्रेस के परिवार ने खास रिएक्शन नहीं दिया है.
बॉलीवुड में कई सेलिब्रिटी कपल्स ऐसे भी रहे हैं, जिनके प्यार को परिवार की मंजूरी नहीं मिली थी. ऐसे में उन्होंने एक दूसरे का साथ छोड़ने के बजाए परिवार की मर्जी के बिना शादी करने का फैसला लिया था.
आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं. आमिर खान और रीना दत्ता, ऐसे ही कपल थे. आमिर ने 21 साल की उम्र में रीना से भागकर शादी की. अलग धर्म का होने की वजह से लड़की के घरवाले मंजूर नहीं थे.
पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. 'ऐसा प्यार कहां' फिल्म के दौरान उन्हें प्रोड्यूसर प्रदीप शर्मा उर्फ टूटू से प्यार हुआ था. एक्ट्रेस के परिवार को ये रिश्ता मंजूर नहीं था, लेकिन फिर भी उन्होंने भागकर प्रदीप से शादी की.
शशि कपूर को अपने थिएटर के प्यार ने जेनिफर केंडल से मिलवाया था. दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. जेनिफर के पिता को ये रिश्ता कबूल नहीं था. ऐसे में उन्होंने मुंबई आकर शशि से शादी की और यहीं रहीं.
भाग्यश्री ने 21 साल की उम्र में हिमालय दसानी से शादी की थी. वो मराठी सांगली परिवार के रॉयल पटवर्धन परिवार से आती हैं, उनके पिता सांगली के राजा रहे हैं. ऐसे में परिवार को भाग्यश्री का रिश्ता नामंजूर था.
फिल्म 'किस्मत' में नजर आईं शिवांगी कोल्हापुरे, शक्ति कपूर को दिल दे बैठी थीं. दो साल रिश्ते में रहने के बाद दोनों ने अपने परिवार को बताया. उनके मना करने पर दोनों ने भागकर शादी कर ली थी.
टीवी की फेमस एक्ट्रेस सुधा चंद्रन ने डायरेक्टर रवि डांग से शादी की है. एक्ट्रेस को पहली नजर में रवि से प्यार हो गया था. हालांकि उनके पेरेंट्स इससे खुश नहीं थे, क्योंकि रवि पंजाबी थे और वो तमिल परिवार से थीं.
टीवी कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी को सीरियल 'रामायण' के लिए जाना जाता है. फैंस को लगता था कि शो के बाद दोनों ने शादी की है. लेकिन एक्टर ने बताया था कि ऐसा नहीं है. उन्होंने 2011 में भागकर शादी की थी.
कम ही लोग जानते हैं कि एक दूसरे के प्यार में डूबे बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर को भी पहले परिवार की मंजूरी नहीं मिली थी. ये करण की पहली शादी नहीं थी और इस बात से बिपाशा के पेरेंट्स खुश नहीं थे.
बॉलीवुड की अप्सरा कहलाने वालीं रति अग्निहोत्री ने बिजनेसमैन अनिल विरवानी से परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी. इस शादी में उन्होंने 30 सालों तक घरेलू हिंसा का सामना करने के बाद तलाक ले लिया था.