1 NOV
Credit: Insta/Yogen shah
देशभर में दिवाली की धूम है. कई सेलेब्स 1 नवंबर को भी दिवाली मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें सामने आई हैं.
बच्चन परिवार और कपूर खानदान में भी 1 तारीख को ही दिवाली सेलिब्रेट की जा रही है. देखें सेलेब्स की दिवाली की खास तस्वीरें...
सात समंदर पार प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने बेटी संग दिवाली धूमधाम से मनाई. रेड साड़ी और रेड फ्रॉक में मां-बेटी ने ट्विनिंग की.
प्रियंका ने बेटी और पति संग फुलझड़ी जलाई. घर को फूलों और लाइट्स से सजाया.
दिवाली का जश्न मनाने के बाद प्रियंका ने हैलोवीन नाइट एंजॉय की. इसके लिए एक्ट्रेस ने अपना लुक भी बदला.
जाह्नवी कपूर ने पिता बोनी और बहन खुशी संग दिवाली का त्योहार मनाया. तीनों की हैप्पी फोटोज वायरल हो रही हैं.
जश्न के मौके पर जाह्नवी के साथ उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ना हों, ऐसा कैसे हो सकता है. एक्ट्रेस की शिखर संग फोटो भी सामने आई है.
बच्चन परिवार ने भी 1 नवंबर को दिवाली मनाई है. अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता और पत्नी जया संग अपने बंगले प्रतीक्षा में जाते हुए फोटो सामने आई है.
ऋतिक रोशन ने फैमिली, दोनों बेटों और गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग दिवाली सेलिब्रेट की. पिंक लहंगे में सबा स्टनिंग लगीं.
ऋतिक और सबा ने साथ में दीये जलाए. दोनों को साथ देख फैंस की खुशी का जैसे ठिकाना नहीं है. बीते दिनों उनके ब्रेकअप की खबरें आई थीं.
कृति सेनन ने अपनी बहन, पेरेंट्स और करीबी दोस्तों संग दिवाली पार्टी की. दोनों बहनें ट्रेडिशनल लुक में दिखीं.
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की बेटी राहा संग फोटो सामने आई है. तीनों गोल्डन कलर के आउटफिट में नजर आए. राहा की क्यूटनेस ने फैंस का दिल जीता.