21 June 2024
Credit: Instagram
21 जून को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने श्रीनगर में सामूहिक योग किया. बॉलीवुड सेलेब्स भी योग करते नजर आए.
माधुरी दीक्षित ने अपने पति श्रीराम नेने संग योग किया. दोनों की योग करते हुए फोटो वायरल हो रही है.
माधुरी की खूबसूरती का योग भी एक राज है. तभी तो इस उम्र में भी वो स्टनिंग दिखती हैं.
जैकी श्रॉफ अपनी फिटनेस के लिए फेमस हैं. मुंबई के मरीन ड्राइव पर योग करते हुए उनका वीडियो सामने आया है.
69 साल के अनुपम खेर ने योग करते हुए अपना वीडियो शेयर किया है. फिटनेस को लेकर उन्होंने कईयों को इंस्पायर किया है .
कैप्शन में लिखा- योग स्वयं की, स्वयं के माध्यम से, स्वयं तक की यात्रा है. सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई. मेरे सभी योग गुरुओं को मेरा नमन.
टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने योगाभ्यास के पहले दिन का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा- खुद से कनेक्ट करने की कोशिश करो, लिमिटलेस रहो.