अरमान मलिक की 2 बीवियों पर हंगामा, बड़े पर्दे पर हिट रहा ऐसा रिश्ता, बनीं कई फिल्में

27 JUNE

Credit: Instagram

इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 3 में यूट्यूबर अरमान मलिक छाए हुए हैं. उनकी दोनों पत्नियों- पायल और कृतिका मलिक के भी खूब चर्चे हैं.

पॉलीगामी को बढ़ावा देती फिल्में

तीनों भले ही खुशहाल जिंदगी जी रहे हों, लेकिन अरमान पर आरोप लग रहा है कि वो पॉलीगामी (एक से ज्यादा पार्टनर होना) को नॉर्मलाइज कर रहे हैं, जो कि समाज के लिए ठीक नहीं है.

लेकिन आपको बता दें, अरमान की रियल लाइफ लाइमलाइट में आने से पहले बॉलीवुड में इस सब्जेक्ट पर कई फिल्में बन चुकी हैं और दर्शक उन्हें देख सीटी बजा चुके हैं.

ऐसी एक फेमस फिल्म 1997 में आई थी, जो सुपरहिट हुई थी- जुदाई. फिल्म में अनिल कपूर, श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर लीड रोल में नजर आए थे. 

फिल्म में श्रीदेवी दो करोड़ रुपयों के लिए अपने पति अनिल कपूर को उर्मिला को बेच देती हैं, इसके बाद तीनों साथ में एक ही घर में रहते हैं.

घरवाली बाहरवाली- इसमें अनिल कपूर, रवीना टंडन और रंभा ने मेन रोल निभाया था. डेविड धवन की इस फिल्म में तीनों आखिर में साथ-साथ रहने लगते हैं.

साजन चले ससुराल- डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में भी गोविंदा की दो पत्नियां- करिश्मा और तब्बू होती हैं. 

अनीस बजमी की फिल्म सैंडविच में गोविंदा, महिमा चौधरी और रवीना टंडन लीड रोल में थे. फिल्म में एक्टर एक पत्नी के साथ रात में दूसरी पत्नी के साथ दिन में रहता है.

कॉमेडियन कपिल शर्मा की डेब्यू फिल्म किस किस को प्यार करूं भी पॉलीगामी की स्टोरीलाइन पर बनी एक फिल्म थी. 2015 में आई इस फिल्म में एक्टर की तीन पत्नियां थीं.