टूटे दिल-बहे आंसू, इन बॉलीवुड स्टार्स की अधूरी मोहब्बत, कभी नहीं भूले फैन्स

13 Feb 2025

Credit: Social Media

इन दिनों पूरी दुनिया में हर तरफ प्यार का खुमार छाया हुआ है. बॉलीवुड में भी कई सारे कपल होंगे जो हर साल की तरह इस साल भी 'वैलेंटाइन डे' मनाएंगे.

बॉलीवुड का अधूरा प्यार

लेकिन बॉलीवुड में ही कई सारी ऐसी प्यार की कहानिया हैं जो वक्त के साथ अधूरी रह गई थीं. आज हम कोशिश करेंगे कि आपको उन अधूरी प्रेम कहानियों से रूबरू कराएं.

लेजेंडरी एक्टर्स दिलीप कुमार और मधुबाला की प्रेम कहानी 50 के दशक में अधूरी रह गई थी. उनके प्यार के किस्से उस समय काफी सुनने में आया करते थे. लेकिन एक वक्त के बाद दोनों के बीच फासले आ गए जिससे उनकी कहानी अधूरी रह गई.

'शोमैन' राज कपूर और नरगिस का लव अफेयर किसी से नहीं छुपा है. राज कपूर शादीशुदा होने के बावजूद नरगिस को दिल दे बैठे थे. दोनों का प्यार काफी गहरा था लेकिन कभी प्यार पूरा नहीं हो पाया क्योंकि राज कपूर अपनी पत्नी को नहीं छोड़ना चाहते थे.

देव आनंद और सुरैया की लवस्टोरी भी काफी चर्चा में रही. मगर उनकी शादी इसलिए नहीं हो पाई क्योंकि सुरैया अपने परिवार के सामने अपने प्यार के लिए स्टैंड नहीं ले पाई. इसके लिए देव साहब ने एक बार सुरैया को कायर तक कह दिया था. 

संजीव कुमार और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी भी काफी दर्द भरी है. संजीव कुमार हेमा मालिनी को पसंद करते थे. वो उनसे बहुत प्यार करते थे लेकिन हेमा मालिनी ने उन्हें ठुकराकर धर्मेंद्र को चुना. जिसके बाद संजीव कुमार का दिल टूट गया था.

अमिताभ बच्चन और रेखा का प्यार भी बहुच चर्चे में रहा. दोनों को प्यार अपनी फिल्मों के सेट पर हुआ. लेकिन अमिताभ उस समय शादीशुदा थे, इसलिए इस प्रेम कहानी का कोई फ्यूचर नहीं था. मगर रेखा ने खुलेआम बिग बी के लिए अपना प्यार स्वीकार किया है.

मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी की लव स्टोरी भी काफी पॉपुलर रही. मिथुन पहले से शादीशुदा थे लेकिन श्रीदेवी से प्यार कर बैठे थे. लेकिन इस कहानी का अंत तब हुआ जब श्रीदेवी ने मिथुन से शादी करने और पहली पत्नी को छोड़ देने को कहा.

अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी का लव अफेयर भी काफी चर्चा में रहा. खबरें थीं कि दोनों एक-दूसरे से जल्द शादी करने वाले हैं. लेकिन फिर दोनों में फिल्मी करियर को लेकर खटपट होने के कारण ब्रेकअप हो गया.

सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी किसी से नहीं छुपी. एक वक्त दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे. लेकिन सलमान का ओवर पोजेसिव नेचर और एक्ट्रेस की जिंदगी में दखलअंदाजी उनके रिश्ते के टूटने की वजह बनी थी.

अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर का रिश्ता भी काफी पॉपुलर हुआ उनकी शादी की खबर सामने आई थी. लेकिन दोनों के बीच आई खटास के कारण उनका रिश्ता टूट गया. दोनों के ब्रेकअप की असली वजह कभी सामने नहीं आई.

करीना कपूर और शाहिद कपूर भी एक समय बॉलीवुड के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कपल में से थे. लेकिन 2007 में फिल्म 'जब वी मेट' की शूटिंग के दौरान दोनों के रिश्ते खराब हो गए और उनकी लव स्टोरी अधूरी रह गई.

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का लव अफेयर भी चर्चे में रहा. दीपिका ने तो आरके नाम का टैटू तक बनवा लिया था, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था. कुछ सालों तक डेट करने के बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया.