06 Jan 2025
Credit: Instagram
साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है, और इसी के साथ नई फिल्में रिलीज होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.
जहां इस साल कई पुराने चेहरे बड़े पर्दे पर नजर आएंगे, वहीं कुछ नए चेहरे भी हमें देखने मिलेंगे जो पहली बार एक्टिंग करते नजर आएंगे.
तो इस साल 2025 में वो कौन-कौनसे स्टार किड्स हैं जो करोड़ों की बजट वाली फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं? आइए आपको एक-एक करके बताते हैं.
सुपरस्टार अजय देवगन के भांजे अमन और एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी फिल्म 'आजाद' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. उनकी फिल्म को डायरेक्टर अभिषेक कपूर और रोनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है.
इसी साल, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि उनकी फिल्म 'सरजमीन' में एक्ट्रेस काजोल भी शामिल हैं. अब बहुत जल्द फिल्म से जुडी अपडेट भी देखने को मिल सकती है.
संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं. वो साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की पैन इंडिया फिल्म 'वृषभ' में नजर आएंगी जो इस साल रिलीज होगी. फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं.
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी इस साल अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. वो बतौर डायरेक्टर-राइटर अपनी वेब सीरीज लेकर नेटफ्लिक्स पर आ रहे हैं. उनकी सीरीज को उनके पिता शाहरुख खान ही प्रोड्यूस कर रहे हैं.
सुपरस्टार अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी अपना डेब्यू करने जा रही हैं. वो अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा के साथ फिल्म 'इक्कीस' में दिखने वाली हैं. उनकी फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है.
आमिर खान के बेटे जुनैद और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी इस साल अपना डेब्यू बड़े पर्दे पर करने जा रहे हैं. उनकी फिल्म 'लवयापा' 7 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. उनकी फिल्म जी स्टूडियोज ने प्रोड्यूस की है.