इन सेलेब्स के तलाक पर हुई कंट्रोवर्सी, एलिमनी पर झगड़े Ex कपल, गए करोड़ों!

18 OCT

Credit: Instagram

शादी जितनी हसीन सपने जैसी होती है. तलाक उतना ही डिप्रेसिंग. लेकिन कई सेलेब्स ऐसे हैं जिनको तलाक की मोटी कीमत चुकानी पड़ी.

सेलेब्स के कंट्रोवर्शियल तलाक

रिश्ता टूटने के बाद एक्स कपल में एलिमनी को लेकर खूब तनाव हुआ. कईयों की कंट्रोवर्सी पब्लिक भी हुई. जानते हैं वो सेलेब्स जिनके तलाक सुर्खियों में रहा.

विवियन डिसेना का वाहबिज दोराबजी संग तलाक पेचीदा रहा. अटकलें थीं वाहबिज ने एलिमनी में 2 करोड़ मांगे थे. पति की संपत्ति का 20 प्रतिशत मांगने की भी खबरें थीं.

करिश्मा कपूर और संजय कपूर ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे. कहते हैं करिश्मा के नाम संजय के पिता का घर ट्रांसफर किया गया.

दोनों बच्चों के लिए संजय को 14 करोड़ का बॉन्ड खरीदना पड़ा. जिस पर उन्हें हर महीने करीब 10 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा. दावा है संजय ही अपने दोनों बच्चों के खर्चे संभालते हैं.

ऋतिक रोशन और सुजैन खान के तलाक ने हर किसी को हैरान किया. रिपोर्ट के मुताबिक, सुजैन ने एलिमनी में 400 करोड़ मांगे थे.

खबरें वायरल होने पर ऋतिक ने ट्वीट कर कहा था इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है. लेकिन अटकलें उड़ीं कि एक्टर ने 380 करोड़ सुजैन को दिए थे.

अमृता अरोड़ा से तलाक लेना सैफ को महंगा पड़ा था. पुराने इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था- वो अमृता को 5 करोड़ देंगे, जिसमें से 2.5 करोड़ दिए जा चुके हैं.

बेटे के 18 साल का होने तक हर महीने 1 लाख देंगे. मैं शाहरुख खान नहीं, मेरे पास इतना पैसा नहीं. लेकिन मैं बची हुई रकम चुका दूंगा. भले ही मुझे मरने तक मेहनत करनी पड़े.

शादी के 4 साल बाद हार्दिक-नताशा स्टेनकोविक का तलाक हुआ. अटकलें थीं एक्ट्रेस ने क्रिकेटर की नेटवर्थ का 70 फीसदी पैसा मांगा. हालांकि इस दावे की पुष्टि नहीं है.