इश्क में डूबे ये सितारे, शादी के बाद मना रहे पहला Valentine's Day, चढ़ेगा प्यार का रंग

14 Feb 2024

Credit: Celebs Instagram

प्यार का दिन वैलेंटाइन डे आज सेलिब्रेट किया जा रहा है. बॉलीवुड सितारों पर भी इश्क का खुमार चढ़ चुका है. सभी प्यार के रंग में डूबे हुए हैं. 

इन सितारों के लिए खास है वैलेंटाइन डे

लेकिन कुछ हसीनाओं के लिए इस साल का वैलेंटाइन डे काफी खास है, क्योंकि शादी के बाद वो पहली बार पतियों संग इस दिन को सेलिब्रेट कर रही हैं. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन है...

सबसे पहले बात करते हैं परिणीति चोपड़ा की. राघव चड्ढा संग शादी के बाद परिणीति का ये पहला वैलेंटाइन डे है. कपल एक दूसरे के साथ ये दिन यादगार बनाने वाला है. 

आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान और नूपुर शिखरे भी शादी के बाद पति-पत्नी के रूप में पहली बार वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. दोनों ने एक दिन पहले से ही एक दूसरे पर प्यार लुटाना शुरू दिया है.

न्यूलीवेड कपल रणदीप हुड्डा भी अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ पहली बार प्यार का दिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. दोनों के लिए ये काफी खास होने वाला है. 

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने पिछले साल वैलेंटाइन डे के दो दिन बाद यानी 16 फरवरी को फहाद अहमद संग अपनी शादी रजिस्टर कराई थी. इसके बाद दोनों ने मार्च में रीति-रिवाजों से शादी की थी. 

कपल अब एक बेटी का पेरेंट भी बन चुका है, लेकिन शादी के बाद ये उनका पहला वैलेंटाइन डे है. इसलिए दोनों के लिए ये काफी स्पेशल होने वाला है. 

सनी देओल के बेटे करण देओल ने पिछले साल जून में अपनी लेडी लव द्रिशा आचार्य संग सात फेरे लिए थे. ये वैलेंटाइन डे दोनों काफी रोमांटिक अंदाज में मना रहे हैं. हालांकि, वो अपनी लाइफ को प्राइवेट रखना ही पसंद करते हैं.

टीवी एक्ट्रेस श्रेनु पारिख ने दिसंबर 2023 में अपने सपनों के राजकुमार अक्षय महात्रे संग ग्रैंड वेडिंग की. शादी के बाद दोनों अपने पहले वैलेंटाइन डे को स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं.