चांद का इंतजार, लंबी उम्र की कामना, पहली बार पति के ल‍िए करवाचौथ रखेंगी ये एक्ट्रेस

16 OCT

Credit: Instagram

2024 में कई हीरोइनों को उनके सपनों का राजकुमार मिला. किसी ने धूमधाम से शादी की तो कुछ ने इंटीमेट वेडिंग का ऑप्शन चूज किया.

एक्ट्रेसेज का पहला करवाचौथ

क्योंकि करवाचौथ 2024 नजदीक है. इसलिए न्यूलीमैरिड एक्ट्रेसेज के बीच इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. जानते हैं उनके बारे में जिनका शादी के बाद ये पहला करवाचौथ है.

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी 2024 को शादी की थी. दोनों ने गोवा में ट्रैडिशनल वेडिंग की. रकुल का ये शादी के बाद पहला करवाचौथ होगा.

कृति खरबंदा ने मार्च 2024 में पुलकित सम्राट संग सात फेरे लिए थे. गुड़गांव में कपल ने इंटीमेट वेडिंग की थी. ये पुलकित की दूसरी शादी है.

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने सितंबर 2024 में गुपचुप वेडिंग की. दोनों ने साउथ इंडियन रीति रिवाजों से शादी की.

तापसी पन्नी ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड Mathias Boe से मार्च 2024 में सीक्रेट वेडिंग की थी. उदयपुर में परिवारवालों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में ये शादी हुई थी.

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग 15 मार्च 2024 को शादी की थी. पहले करवाचौथ के लिए एक्ट्रेस एक्साइटेड हैं.

आयरा खान और नूपुर शिखरे ने 2024 जनवरी में रजिस्टर्ड मैरिज की, फिर उदयपुर में लैविश वेडिंग की. दोनों की सिंपल वेडिंग, आउटफिट्स को लेकर खूब बज रहा.

सोनाक्षी सिन्हा ने 7 साल डेटिंग के बाद जहीर इकबाल से 22 अप्रैल 2024 को शादी की. इंटीमेट वेडिंग के बाद दोनों ने ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी थी.

गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने 25 अप्रैल को बिजनेसमैन दीपक चौहान संग ग्रैंड वेडिंग की थी. शादी के बाद आए फेस्टिवल, रस्मों को लेकर आरती सुपर एक्साइटेड हैं.