फिल्मी दुनिया में जब पिक्चर रिलीज होती है तो हर ओर सिर्फ हीरो सुर्खियां बटोर रहा होता है. लेकिन कुछ खलनायक भी ऐसे रहे हैं, जिन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी है.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम संजय दत्त का आता है. साल 2012 में फिल्म आई थी 'अग्निपथ'. इसमें कांचा चीना का रोल संजय दत्त ने निभाया था. मेकअप, फिजीक और बाल्ड लुक में संजय काफी खतरनाक दिखे थे. फिल्म की कहानी भी अच्छी थी.
साल 1975 में आई फिल्म 'शोले' तो आप सभी को याद ही होगी. इसमें गब्बर का रोल अदा करने वाले अमजद खान ने अपनी खतरनाक हंसी और डायलॉग ने हर किसी को हैरान कर दिया था.
'मिस्टर इंडिया' फिल्म का एक डायलॉग बहुत महशूर हुआ था- मोगैंबो खुश हुआ. इस फिल्म में विलेन का किरदार अमरीश पुरी ने निभाया था. इनका बाल्ड लुक और कुर्सी काफी पॉपुलर हुई थी.
साल 1990 में फिल्म 'अग्निपथ' में कांचा चीना का रोल डैनी डेंजोंगपा ने निभाया था. इनके शार्प, परफेक्ट माफिया लुक ने हर किसी को दीवाना बना लिया था. हीरो से ज्यादा इनकी चर्चा हुई थी.
70-80 के दशक में रंजीत बेदी ने अपनी धाक जमाई थी. विलेन के रोल में इन्हें बहुत पसंद किया जाता था. आज भी लोगों को 'अमीर गरीब' में रंजीत का सीरियल मोलेस्टर ऑनस्क्रीन लुक काफी याद किया जाता है.
प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा... 'बॉबी' फिल्म में प्रेम चोपड़ा ने विलेन का रोल निभाया था. इनकी मुस्कान और आवाज लोगों के जहन में बैठ गई थी.