48 की उम्र में शाल‍िनी के कैसे हैं इतने घने बाल, क्या कराया है हेयर ट्रांसप्लांट?

30 DEC 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड वाइव्स वर्सेज फैब्यूलस लाइव्स सीरीज से चर्चा में आईं दिल्ली की सोशलाइट शालिनी पासी खूब चर्चा में हैं. उन्हें लेकर एक अफवाह ने इन दिनों जोर पकड़ा हुआ है.

शालिनी के बालों का सच

शालिनी ने बताया था कि वो तिरुपति मंदिर में 4 बार अपने बाल उतरवा कर दान में दे चुकी हैं. ऐसा उन्होंने अपनी मर्जी से किया था. 

लेकिन उनके बाल सालों से एक जैसे हैं तो कहा गया कि शालिनी हेयर ट्रांसप्लांट कराती हैं, और बाल उतरवाने की गलत वजह बताती हैं. 

इसके लिए शालिनी ट्रोलिंग का भी शिकार हुईं, अब उन्होंने इस अजीब सी अफवाह पर चुप्पी तोड़ी है. शालिनी ने इन दावों को गलत बताया है. 

शालिनी ने बॉम्बे टाइम्स से कहा- मैंने अपने बारे में कुछ अजीब बातें पढ़ीं जिनमें ये दावा भी शामिल है कि मैंने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है.

मैंने तिरुपति में चार बार अपने बाल मुंडवाए हैं और वो हमेशा वापस उग आते हैं. ट्रांसप्लांट नहीं करवाया.

शालिनी ने आगे बताया कि मेरे बालों की बनावट पिछले कई सालों से एक जैसी ही बनी हुई है. मैं अपने हेल्दी बालों के लिए थैंकफुल हूं.

शालिनी का हेयर-डू और फैशन सेंस फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो चुका है. उन्होंने कहा कि लड़कियां सैसी-पासी पार्टीज कर रही हैं, मुझे बहुत अच्छा लगता है.

48 साल की शालिनी अरबपति बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी हैं, जो पास्को ग्रूप के चेयरमैन हैं. कपल का एक बेटा है-रॉबिन.