बढ़ा 30 किलो वजन-बड़ी नाक पर सुने ताने, मुस्कुराना भूल गई थी ये 'बॉलीवुड वाइफ'

27 OCT 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड वाइव्स वर्सेज फैब्यूलस लाइव्स शो से चर्चा में आई बिजनेसवुमन शालिनी पासी ने अपनी इन्सिक्योरिटीज पर बात की है. 

शालिनी हुईं इन्सिक्योर

शालिनी ने बताया कि वो अपनी बड़ी नाक और डिलीवरी के बाद बढ़े वजन को लेकर कितनी परेशान होती थीं. उन्हें इसे एक्सेप्ट करने में काफी वक्त लगा. 

शालिनी ने कहा कि वो मुस्कुराना भूल सी गई थीं. वो हंसते हुए इनसिक्योर हो जाती थीं. क्योंकि उनकी नाक चेहरे के मुताबिक बेहद बड़ी है. 

''मैं आर्टिस्ट हूं और इन चीजों को समझती हूं. मुझे फील होता था कि मेरी नाक और होंठ के बीच थोड़ा ज्यादा फर्क होना चाहिए था.'' 

''मैं इसे लेकर इतनी इनसिक्योर थी कि स्माइल ही नहीं करती थी. क्योंकि मुझे लगता था मेरी नाक और बड़ी लगेगी.''

इतना ही नहीं बेटे की डिलीवरी के बाद शालिनी का वजन 30 किलो बढ़ गया था. उन्होंने इसके लिए भी खूब ताने सुने हैं. 

हालांकि जब शालिनी ने कुछ ही महीनों में बढ़ा हुआ वजन घटा लिया तो लोग फिर भी उन्हें कहते कि कितनी पतली हो गई है. 

शालिनी को अपनी पर्सनैलिटी को लेकर हमेशा परेशानी रही है, वो बहुत फन लविंग है, लेकिन लोगों का उन्हें सीरियसली ना लेना खलता था. 

एक बार उनके बिजनेसमैन पति संजय पासी को सबसे कहना पड़ा कि शालिनी जो कहेगी वो होगा. तब जाकर उनकी बात मानी जाने लगी.