27 JAN 2025
Credit: Instagram
फिल्ममेकर बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर हेडलाइन्स में बनी रहती हैं. उनका नाम लंबे समय से एक्टर वेदांग रैना संग जुड़ रहा है.
खुशी को अक्सर वेदांग संग स्पॉट किया जाता है. मगर दोनों ने कभी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है.
वेदांग संग डेटिंग की चर्चा के बीच अब खुशी कपूर ने अपने वेडिंग प्लान्स पर बात की है. सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में खुशी कपूर ने कहा कि बचपन से ही वो ग्रैंड वेडिंग के सपने देख रही हैं.
हालांकि, खुशी के मैरिज प्लान्स उनकी बड़ी बहन जाह्नवी कपूर से काफी अलग हैं. बहन जाह्नवी के बारे में बात करते हुए खुशी बोलीं- जाह्नवी ने कहा था कि वो शादी के बाद तिरुपति में रहना चाहती हैं. अपने बालों में मोगरा पहनना चाहती हैं.
अपने पति के सिर पर चंपी करना चाहती हैं और अपने बच्चों को केले के पत्तों पर खाना खिलाना चाहती हैं. लेकिन ये सब जाह्नवी के लिए है. मैं कुछ अलग करना चाहती हूं.
खुशी ने कहा कि वो शादी के बाद उसी बिल्डिंग में रहना चाहती हैं, जिसमें उनके पापा रहते हो. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वो शादी के बाद अपने पति और 2 बच्चों के साथ कई सारे डॉगी भी घर में रखना चाहती हैं.
अब खुशी कब और किससे शादी करेंगी ये भी वक्त आने पर पता चल जाएगा. फिलहाल एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म 'लवयापा' के प्रमोशन में बिजी हैं.
फिल्म में खुशी आमिर खान के बेटे जुनैद खान संग रोमांस करती हुई दिखेंगी. फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.