6 July 2024
Credit: Boney Kapoor
अनंत और राधिका मर्चेंट की संगीत नाइट में बोनी कपूर का नया लुक देखने को मिला. प्रोड्यूसर ने कुछ महीनों पहले अपना हेयर ट्रांसप्लांट कराया था.
बोनी कपूर को 7 डिग्री बाल्डनेस थी. ऐसे में उन्होंने ट्रांसप्लांट करना ठीक समझा. हालांकि, उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनके कभी सिर पर बाल आ भी पाएंगे.
बोनी कपूर, अपना हेयर स्टाइल संगीत नाइट में फ्लॉन्ट करते दिखे. गोल्डन कलर की शेरवानी उन्होंने पहनी थी, जिसपर ब्लैक से वर्क हुआ था. ब्लैंक पायजामा और गोल्डन शूट के साथ उन्होंने अपना लुक कम्प्लीट किया हुआ था.
बोनी कपूर के सिर पर काफी अच्छी तरह बाल आ चुके हैं. उन्हें देखकर लगता नहीं है कि वो कभी बाल्डनेस का शिकार थे. बोनी के लुक की हर किसी ने तारीफ की.
एक फैन ने बोला- लगता है बोनी कपूर का हेयर ट्रांसप्लांट सक्सेसफुल हो गया है. इसलिए, इनके बाल आ गए हैं. पहले से लुक में काफी फर्क आ गया है.
एक और फैन ने लिखा- बोनी कपूर अब पहले से ज्यादा अच्छे लग रहे हैं. लग नहीं रहा कि इन्होंने ट्रांसप्लांट कराया था. काफी परफेक्ट लुक आ रहा है.
बता दें कि बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो खुश हैं कि अब उनके भी सिर पर बाल हैं. बस समय के साथ इन्हें ग्रो करना है और हेल्दी रखना है.