353858104 293012136410995 6874215764628794482 n

अर्जुन-जाह्नवी के रिलेशनशिप से पिता बोनी कपूर को ऐतराज? बोले- आज कल के बच्चे...

AT SVG latest 1

1 April 2024

Credit: Social Media

361612186 6801656163187595 1989947658900905321 n

कपूर खानदान का हिंदी सिनेमा में बड़ा योगदान रहा है. यही वजह है कि कपूर परिवार के स्टार्स अपनी फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.

बच्चों की डेटिंग पर क्या बोले बोनी कपूर?

malaika arjun 4

अर्जुन कपूर अपने से कई साल बड़ी मलाइका अरोड़ा संग रिश्ते में हैं. दोनों अपनी शादी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.

janhvi 7

वहीं, जाह्नवी कपूर भी बिजनेसमैन शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. अब बोनी कपूर ने News18 संग बातचीत में अपने बच्चों की डेटिंग लाइफ पर बात की है.

429844099 932566952204279 5037988528412339090 n 1

बोनी कपूर ने कहा- ये उनकी पर्सनल लाइफ है. मैं उनसे इस बारे में सिर्फ एक या दो बार ही बात कर सकता हूं और अपनी राय दे सकता हूं.

Collage of 2 40

लेकिन सच ये है कि हमारी जनरेशन के मुकाबले आजकल के बच्चे काफी जल्दी मैच्योर हो जाते हैं. आप उन्हें अपनी मर्जी के मुताबिक चलने पर मजबूर नहीं कर सकते.

boneykapoor 409610372 1147215959996615 261288900054992543 n

बोनी कपूर को ये स्वीकार करने में भी कोई झिझक नहीं है कि उन्होंने हर बार उनके रिश्तों को मंजूरी नहीं दी है.

boneykapoor 405230349 637976948293316 5756242002512976673 n

हालांकि बोनी कपूर ने कहा- कभी ऐसी सिचुएशन आई ही नहीं कि मुझे उन्हें कुछ कहना पड़े.

351705318 613197450583956 8741398736839261254 n

मैंने अर्जुन, जाह्नवी और खुशी के रिलेशनशिप की कुछ चीजों पर नाराजगी जताई है, लेकिन मैंने उनसे कहा कि वो इसे खुद संभालें. ये चीज हमेशा से ऐसी ही रही है.