अरशद वारसी पर क्यों भड़के बोनी कपूर? बोले- वो बड़े स्टार नहीं...

24 Aug 2024

Credit: Instagram

अरशद वारसी और बोनी कपूर के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. हाल ही में अरशद ने दावा किया कि उन्होंने 'रूप की रानी चोरों का राजा' फिल्म के लिए कोरियोग्राफ किया था.

अरशद पर भड़के बोनी 

गाना कोरियोग्राफ करने के लिए उन्हें एक लाख रुपये मिलने थे, लेकिन बोनी कपूर प्रोडक्शन हाउस ने सिर्फ 75 हजार रुपये दिए और 25 हजार नहीं दिए.

अरशद के दावे पर बोनी कपूर ने पलटवार किया है. बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में बोनी कपूर ने कहा- मैंने उनका बयान पढ़ा और मुझे हंसी आ गई.

'वो शूट 1992 में हुआ था और ये अब इसके बारे में बात कर रहे हैं. उस समय वो स्टार नहीं थे, उन्हें इतनी रकम कौन देता. गाने के डायरेक्टर पंकज पराशर थे.'

'वो गाना दो भागों में शूट किया जाना था. हमें लगा कि इसे करने में चार दिन लगेंगे, लेकिन पंकज ने इसे तीन दिनों में ही करा दिया.'

'मुझे याद है कि उस समय एक दिन का हमने 25 हजार दिया था. गाना तीन दिन में शूट हुआ, तो अरशद को 75 हजार रुपये मिले.'

बोनी आगे कहते हैं कि 'मैंने और अरशद ने एक टीवी शो में साथ काम किया. फराह खान और मलाइका अरोड़ा भी इस शो का हिस्सा थीं. मगर उस समय अरशद ने मुझसे इस बारे में कुछ नहीं कहा.'

'अब वो अचानक से इस बारे में बात कर रहे हैं. लगता है उन्हें मीडिया अटेंशन चाहिए.'