25 June 2024
Credit: Social Media
बिग बॉस ओटीटी 3 में कंटेस्टेंट्स के बीच गेम शुरू हो चुका है. हर साल की तरह घर में राशन और खाने को लेकर लड़ाई-झगड़े होने लगे हैं.
घरवालों ने पूरे हफ्ते का राशन 3 दिन में ही खत्म कर दिया है. घर में राशन ना होने की वजह से सभी भूख से परेशान हैं.
घरवालों को भूख से तड़पता देख बॉक्सर नीरज गोयत ने बिग बॉस से खास अपील की. उन्होंने कहा कि अगर सिगरेट्स मिल सकती हैं तो फिर कुछ खाने को क्यों नहीं मिल सकता.
नीरज गोयत ने बिग बॉस से अपील की और कहा- अगर लोगों को यहां धूम्रपान के लिए चीजें मिल सकती हैं, तो मुझे लगता है कि पीनट बटर, ब्रेड और केले भी दिए जा सकते हैं.
केलों में बहुत अच्छे कार्ब्स होते हैं, ब्रेड और पीनट बटर में भी वही है.
नीरज आगे बोले- अगर किसी को सिगरेट पीने की लत है तो हमें भी वैसे ब्रेड और पीनट बटर खाने की लत है.
नीरज की इस बात पर लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. लोगों का कहना है कि पिछले 17 सालों में पहली बार किसी ने इतनी अच्छी और समझदारी की मांग की है.
एक यूजर ने लिखा- बिल्कुल सही बोला है. दूसरे ने लिखा- नीरज के लिए इज्जत बढ़ गई.
अन्य यूजर ने लिखा-सही बात है एक एथलीट को सिगरेट की नहीं बल्कि प्रोटीन की जरूरत होती है.
नीरज की बात करें तो वो और शिवानी इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं. दोनों में से कौन शो से बाहर होगा ये तो नहीं पता, लेकिन उन्होंने फैंस का दिल जरूर जीत लिया है.