28 Nov 2024
Credit: AFP
कभी दुनिया भर के फेवरेट कपल रहे हॉलीवुड स्टार्स ब्रैट पिट और एंजेलीना जोली, डिवोर्स के बाद लगातार विवादों में बने हुए हैं. इनके विवाद में अब एक और शॉकिंग मोड़ आ गया है.
Credit: AFP
एक नई रिपोर्ट में सामने आया है कि ब्रैड ने एंजेलीना पर, झूठ बोलकर, अपनी 500 मिलियन डॉलर्स (करीब 4226 करोड़ रुपये) की फ्रेंच वाइनरी की विवादित सेल छुपाने का आरोप लगाया है.
Credit: AFP
इन टच वीकली के हाथ लगे कोर्ट डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, ब्रैड की लीगल टीम ने एंजेलीना पर, सेल का सच छुपाने के लिए सौ से ज्यादा ईमेल दबाने का आरोप लगाया है.
Credit: AFP
जानकारी के अनुसार, डाक्यूमेंट्स में कहा गया है कि एंजेलीना ने इस विवादित सेल को छुपाने के लिए, अपने करीबियों को किए ईमेल ये कहकर छुपाए कि वे 'एटॉर्नी-क्लाइंट प्रिविलेज' का हिस्सा हैं.
Credit: AFP
लेकिन ये सभी 126 कम्युनिकेशन पूरी तरह नॉन-लॉयर्स को किए गए हैं. डाक्यूमेंट्स के अनुसार, ब्रैड की टीम ने इन ईमेल को कोर्ट के सामने पेश करने की मांग की है.
Credit: AFP
ब्रैड की टीम ने दावा किया कि एंजेलीना ने एक साल तक दीवारें खड़ी करने के बाद, कुछ डॉक्यूमेंट जरूर पेश किए थे मगर वो 'छलावा' था क्योंकि उन्होंने सेल का जिक्र करने वाला एक ही कम्युनिकेशन पेश किया.
Credit: AFP
बता दें, करीब 12 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद ब्रैड पिट और एंजेलीना जोली ने 2014 में शादी की थी. दो साल बाद 2016 में वो अलग भी हो गए.
Credit: AFP
इस कपल के परिवार में 6 बच्चे थे, जिनमें से 3 इन्होंने अडॉप्ट किए थे. दोनों ने साथ में एक फ्रेंच वाइनरी भी खरीदी थी जिसका नाम Chateau Miraval है.
Credit: AFP
2016 में अलग होने के बाद एंजेलीना ने ब्रैड से कहा था कि वो वाइनरी बिजनेस से अलग होना चाहती हैं. ब्रैड ने उनके हिस्से के लिए एक डील ऑफर की थी.
Credit: AFP
बाद में ब्रैड ने दावा किया कि एंजेलीना ने उनके साथ नेगोशिएशन बंद कर दिया और एक रशियन बिलियनेयर को, उनकी जानकारी और सहमति के बिना, अपना हिस्सा बेच दिया.
Credit: Reuters
पिछले कई सालों से दोनों में इसे लेकर कानूनी विवाद चल रहा है. ब्रैड चाहते हैं कि ये डील रद्द की जाए.
Credit: Reuters