सिंगर ने अपने घर के जिम में लगाई आग, खुद फोटो शेयर कर बोलीं- मैंने जला डाला

19 दिसंबर 2023

फोटो क्रेडिट: @britneyspears

हॉलीवुड की फेमस सिंगर्स में से एक रहीं ब्रिटनी स्पीयर्स अपनी अजीब हरकतों के चलते अक्सर चर्चा का विषय बनती हैं. अब उन्होंने एक फोटो शेयर कर हलचल मचा दी है.

ब्रिटनी ने जलाया जिम

90s की आइकन रहीं ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने घर के जिम की फोटो शेयर की है. इसमें सबकुछ जलकर राख हुआ नजर आ रहा है. इसके पीछे की कहानी भी उन्होंने खुद बताई है.

फोटो शेयर करते हुए 42 साल की ब्रिटनी ने लिखा, 'उस दिन को याद कर रही हूं जब मैंने साल 2020 में अपने घर के जिम को जला डाला था.'

फोटो में ब्रिटनी स्पीयर्स का लॉस एंजलिस स्थित घर देखा जा सकता है. इसके जिम की हालत खराब है और सारे इक्विपमेंट बुरी तरह जले हुए हैं.

सिंगर के जिम में पड़े वेट्स, डंबबेल, केटलबेल सब राख में लथपथ पड़े हैं. 2020 में ब्रिटनी ने बताया था कि उनसे गलती से अपने घर के जिम में आग लगी थी.  

उन्होंने कहा था, 'हां, इसे मैंने ही जलाया है. मैंने दरवाजे से जिम में गई और बूम आग लग गई. भगवान की दया से अलार्म बज गया और किसी को चोट नहीं लगी.'

ब्रिटनी स्पीयर्स ने ये भी बताया था कि मोमबत्ती की वजह से ये आग लगी थी. सिंगर अपने आप को शेप में रखने के लिए काफी मेहनत करती हैं. अक्सर ही वो अपनी डांस करते हुए वीडियो भी शेयर करती हैं.

ब्रिटनी स्पीयर्स हॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम रही हैं. उनके गाने 'टॉक्सिक', 'ऊप्स आई डिड इट अगेन' फैंस के फेवरेट हैं. ब्रिटनी को प्रिंसेस ऑफ पॉप का नाम भी दिया जा चुका है.