3 बार झेला तलाक का दर्द, सालों परिवार ने रखा कैद, करोड़पति सिंगर ने खुद से रचाई शादी

22 अक्टूबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/गेटी इमेज

हॉलीवुड सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स ने फैंस को चौंका दिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर सिंगर ने ऐलान किया है कि उन्होंने खुद से शादी रचा ली है.

ब्रिटनी स्पीयर्स ने रचाई शादी

ब्रिटनी ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें व्हाइट गाउन और वेल पहने देखा जा सकता है. 42 साल की सिंगर ने कहा कि उन्होंने खुद से शादी की है.

वीडियो के कैप्शन में ब्रिटनी स्पीयर्स ने लिखा, 'जिस दिन मैंने खुद से शादी की थी. इसे वापस ले आई हूं क्योंकि भले ही ये बेवकूफी भरा या शर्मिंदा करने वाला लगे, लेकिन ये मेरी की सबसे बढ़िया चीज है.'

खुद से शादी का ऐलान करने से पहले ब्रिटनी ने चर्च की फोटो शेयर की थी. इसके साथ उन्होंने कोई कैप्शन नहीं लिखा था. ऐसे में उनके फैंस कन्फ्यूज थे.

बता दें कि ब्रिटनी स्पीयर्स ने 2022 में बिजनेसमैन सैम असगरी  से शादी की थी. हालांकि 14 महीने के बाद ही उनका तलाक हो गया. सैम से ब्रिटनी पर मारपीट के आरोप लगाए थे.

इससे पहले ब्रिटनी ने साल 2004 में जेसन एलन एलेक्जेंडर से शादी की थी. फिर उनकी शादी केविन फेडरलाइन से हुई थी. केविन संग ब्रिटनी के दो बेटे भी हैं.

sआल 2008 में ब्रिटनी स्पीयर्स की कंजरवेटरशिप कोर्ट की तरफ से उनके पिता जेम्स 'जेमी' स्पीयर्स को दी गई थी. ये 2021 तक चली. इस दौरान जेमी ने ब्रिटनी की जिंदगी पर पूरी तरह कंट्रोल पा लिया था.