सोनाक्षी की शादी से पहले जहीर के परिवार से मिले थे भाई कुश, बोले- गलत बातें फैल रही

25 JUNE

Credit: Instagram

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी पर परिवार की नाराजगी का खूब हाईप बना, कहा गया कि भाईयों ने जश्न में हिस्सा नहीं लिया. 

कुश ने तोड़ी चुप्पी

लेकिन आपको बता दें ऐसा नहीं है, सोनाक्षी की शादी में भाई कुश सिन्हा मौजूद थे, उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है. 

कुश सिन्हा ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा कि मैंने पहले ही लोगों को गलत जानकारी पब्लिश करते देखा है.

इसकी शुरुआत एक लीडिंग पोर्टल में छपी एक आर्टिकल से हुई जिसमें एक बेनाम सोर्स का एग्जाम्पल दिया गया था. 

मुझे नहीं पता है कि अभी ये सब कौन कर रहा है और ये कहां से आ रहा है. लेकिन कुछ घरों में मेरी उस रात की तस्वीरें हैं. 

हालांकि, इसी के साथ कुश ने ये भी कहा कि ये परिवार के लिए एक संवेदनशील समय है. इस पर इतनी चर्चा नहीं की जाना चाहिए. 

बता दें, सोनाक्षी की शादी से कुश की एक तस्वीर सामने आई थी, जहां वो कार में बैठे वेन्यू पर जाते दिखे थे. वो शादी से पहले जहीर के परिवार से भी मिले थे.

लेकिन जश्न की रात से भाई लव की एक भी फोटो सामने नहीं आई, जिससे ये पता चले कि वो सोनाक्षी की शादी में आए थे. 

हालांकि लव के लिए अज्ञात सूत्रों से कहा गया कि वो एक दो दिन में इसकी वजह बताएंगे, लेकिन इसे भी उन्होंने एक पोस्ट कर खारिज कर दिया था.