'हां सोनाक्षी की गलती थी' मुकेश खन्ना के बयान से सहमत एक्ट्रेस के भाई, कहा ये

23 DEC 2024

Credit: Instagram

पिछले दिनों शक्तिमान फेम एक्टर मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी सिन्हा के संस्कारों पर कमेंट किया था, सोनाक्षी ने भी इसका सटीक जवाब दिया था.

सोनाक्षी के खिलाफ बोले लव 

हालांकि जब इस पर कंट्रोवर्सी बढ़ी थी तो शत्रुघ्न सिन्हा भी चुप नहीं रहे थे. इसके बाद मुकेश को आधी-अधूरी ही सही माफी मांगनी पड़ी थी.

अब इस पूरे विवाद पर सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा ने अपनी राय दी है. उन्होंने इशारों इशारों में अपनी बहन की गलती बता दी. 

लव के मुताबिक पिता शत्रुघ्न ने जो जवाब दिया था उससे वो सहमत हैं, लेकिन सोनाक्षी की गलती पर अगर वो तभी बोलते जब वो वीडियो सामने आया था तो सही होता.

लव ने बॉलीवुड हेल्पलाइन से बातचीत में कहा- अभी उन्होंने जवाब दे दिया, हो सकता है मेरा जवाब थोड़ा अलग होता. मैं पिताजी के जवाब से ज्यादा सहमत हूं.

पिताजी जैसे बोलते हैं संक्षेप में, लेकिन बोल देते हैं उनको जो कहना होता है. मुकेश जी जाहिर है मेरे काफी सीनियर हैं, उनको पापा के बारे में बिल्कुल ऐसे नहीं कहना चाहिए था. 

सोनाक्षी के बारे में भी अभी कुछ नहीं कहना चाहिए था, क्योंकि वो बात पुरानी हो चुकी है. वो गलती तो थी पर पुरानी गलती थी.

मैं सच कहूं तो हम लोग इन बातों को इतना डिस्कस नहीं करते हैं. क्योंकि जो हो गया सो हो गया, बात खत्म हो चुकी है. मुझे पता था पिताजी जवाब देंगे उसका और दे दिया. 

बता दें, सोनाक्षी 2019 में कौन बनेगा करोड़पति क्विज शो में शामिल हुई थीं जहां वो भगवान हनुमान से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं. 

इसी पर निशाना साधते हुए मुकेश ने सोनाक्षी की परवरिश पर सवाल उठाए थे और कहा था कि पता नहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने बच्चों को सनातम धर्म के बारे में क्यों नहीं सिखाया?

जवाब में शत्रुघ्न ने कहा था कि 'किसने उन्हें हिंदू धर्म का संरक्षक नियुक्त किया है?' वहीं सोनाक्षी ने कहा था कि आप भी भगवान राम की दी माफ करने की सीख भूल गए हैं.