इंटीमेट सीन की शूटिंग के वक्त टूटा कैमरा, घबराई एक्ट्रेस,1475 करोड़ की फिल्म ने रचा इतिहास

11 March 2024

Credit: Social Media

ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में इस बार हॉलीवुड फिल्म 'ओपेनहाइमर' का दबदबा रहा. क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ने 7 अवॉर्ड अपने नाम किए. किलियन मर्फी को भी 'ओपेनहाइमर' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है.

शूटिंग के वक्त टूटा कैमरा...

फिल्म में एक्टर किलियन मर्फी ने एक्ट्रेस फ्लोरेंस प्यू संग कई इंटीमेट सीन्स दिए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म के लिए एक रोमांटिक लव मेकिंग सीन शूट करते समय कैमरा ही टूट गया था. 

फिल्म की एक्ट्रेस फ्लोरेंस ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में सेट पर हुए हादसे के बारे में बताया था. एक्ट्रेस ने कहा था- हम लोग सेक्स सीन शूट कर रहे थे. तभी सीन के बीच ही कैमरा टूट गया. इस बारे में किसी को नहीं पता था. 

कैमरा भी उस समय टूटा था, जब किलियन और मैं बिना कपड़ों के ही सीन दे रहे थे. वो बहुत गलत वक्त था. हम दोनों रूम में एक साथ थे. हमने मुश्किल से खुद को संभाला था.

वो बहुत अजीब मोमेंट था. लेकिन फिर मैंने सोचा शायद यही कुछ सीखने का पल है. मैं लगातार बोले जा रही थी कि क्या हो रहा है? कोई मुझे बताएगा? कैमरे में क्या गड़बड़ हुई है. शटर के साथ आखिर हो क्या रहा है?

फिर डायरेक्टर ने कहा कि लाइटिंग में कुछ दिक्कत है. पर मैं सोच रही थी कि सेट पर इतने टैलेंटेड लोग होने के बावजूद भी ऐसा हो रहा है. लेकिन अब उसके बारे में सोचकर हंसी आती है. 

'ओपेनहाइमर' फिल्म की बात करें तो ये 21 जुलाई 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. भारत में भी लोग इस फिल्म को लेकर क्रेजी दिखे थे. 

फिल्म को 180 मिलियन डॉलर के बजट में बनाया गया था, जो भारतीय करेंसी के हिसाब से 1475 करोड़ रुपये है. इसकी जानकारी खुद फिल्म के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन ने दी थी.