2 अगस्त 2024
क्रेडिट: गेटी इमेज/रॉयटर्स/ इंस्टाग्राम
हॉलीवुड रैपर कार्डी बी ने अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है. रैपर ने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए फैंस को खुशखबरी दी है.
रेड रिवीलिंग ड्रेस और फर कोट पहने हुए तस्वीरों में कार्डी खड़ी हैं. इनमें उनके बेबी बंप को देखा जा सकता है. सिंगर अपने तीसरे बच्चे का स्वागत जल्द करने वाली है.
Credit: Instagram / Cardi B (@iamcardib)
ये खबर कार्डी बी के तलाक के बीच आई हैं. कुछ वक्त पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि कार्डी ने अपने पति और रैपर ऑफसेट से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी डाली है.
दोनों ने 2017 में शादी की थी. तब से उनक ऑन-ऑफ रिश्ता चल रहा है. कपल के साथ में दो बच्चे हैं- बेटी कल्चर और बेटा वेव. अब कार्डी नई शुरुआत करने को तैयार हैं.
अपने तलाक को लेकर कार्डी बी ने खुलकर बात तो नहीं की है, लेकिन प्रेग्नेंसी पोस्ट में वो 'कुछ खत्म होने के बाद नई शुरुआत' को लेकर बात कर रही हैं.
रैपर ने लिखा, 'मैं ये सीजन तुम्हारे साथ शेयर करने पर बेहद खुश हूं. तुम मेरी जिंदगी में और प्यार, जिंदगी और नई शक्ति लेकर आए हो.'
'जिंदगी के ट्विस्ट, टर्न और टेस्ट को लेटकर देखना बहुत आसान है, लेकिन मेरे बच्चे तुमने, तुम्हारे भाई और बहन ने मुझे दिखाया है कि आगे बढ़ना क्यों जरूरी है.'
कार्डी बी ने दिसंबर 2023 में एक इंस्टाग्राम लाइव वीडियो में खुलासा किया था कि अब वो सिंगल हैं. रैपर का कहना था कि वो बस ये नहीं समझ पा रहीं कि इस बारे में दुनिया को कैसे बताएं.