13 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/@iamcardib
हॉलीवुड सिंगर कार्डी बी के घर खुशियां लौट आई हैं. कार्डी ने अपने तीसरे बच्चे को जन्म दिया है. इस खुशखबरी को रैपर ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस संग शेयर किया. साथ ही बेबी के दीदार भी करवाए.
कार्डी के घर नन्ही परी का जन्म हुआ है. ये उनकी दूसरी बेटी है. रैपर का ये अपने एक्स हसबैंड और रैपर ऑफसेट के साथ तीसरा बच्चा है. इससे पहले दोनों के पास एक बेटी और बेटा हैं.
कार्डी के इंस्टाग्राम उनके एक्स हसबैंड ऑफसेट को भी देखा जा सकता है. साथ ही उनकी 6 साल की बेटी कल्चर और 3 साल का बेटा वेव भी बेबी के साथ बैठे हैं.
रैपर को तस्वीरों में अस्पताल के बेड पर देखा जा सकता है. रैपर ने बताया कि उनकी का जन्म 7 सितंबर को हुआ था और वो 'प्यारी-सी छोटी-सी' है. उनकी पोस्ट वायरल हो गई है.
अगस्त के महीने में कार्डी बी ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. ये ऐलान उन्होंने ऑफसेट से तलाक की अर्जी कोर्ट में डालने के एक दिन बाद किया था.
कार्डी ने अपनी बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए लिखा था, 'हर अंत के बाद नई शुरुआत होती है. तुम मेरी जिंदगी में नया प्यार, जिंदादिली और शक्ति लाए हो.'
कार्डी बी ने 2017 में रैपर ऑफसेट को डेट करना शुरू किया था. 2018 में दोनों का मैरिज लाइसेंस सामने आया था, जिसमें खुलासा हुआ कि सितंबर 2017 में दोनों ने चोरी-चुपके शादी कर ली थी.
2018 में कपल ने बेटी कल्चर का स्वागत किया था. 2021 में रैपर के बेटे वेव का जन्म हुआ. पिछले 6 सालों में कार्डी और ऑफसेट कई बार अलग होकर साथ आ चुके हैं.
दिसंबर 2023 में कार्डी ने बताया था कि वो सिंगल हैं. अगस्त में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा करने से एक दिन पहले तलाक की अर्जी कोर्ट में डाल दी थी. अब दोनों अलग रह रहे हैं.