5 MAR
Credit: Instagram
सेलेब्रिटी मास्टरशेफ अपने अंतिम पड़ाव पर है. कुकिंग शो फिनाले के नजदीक है. शो पहले दिन से चर्चा में बना हुआ है.
खबरें हैं गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, मिस्टर फैजू, निक्की तंबोली और राजीव अदातिया टॉप 5 में शामिल हुए हैं. इन सबमें गौरव खन्ना की जर्नी सबसे चैलेंजिग रही है.
पहले दिन उनके खाने को काफी क्रिटिसाइज किया गया था. उन्हें ओवर कॉन्फिडेंट बताया गया. फराह खान ने तो उनका बनाया खाना थूक दिया था.
लेकिन गौरव ने हार नहीं मानी. उन्होंने दूसरे चांस में खुद को साबित किया और जजों से तारीफ पाई, फराह खान ने भी उनके जायके को सलाम किया था.
तबसे लेकर अब तक गौरव ने शेफ की हर चुनौती को पार किया है. उन्हें अपने स्वादिष्ट खाने से खुश करने का मौका नहीं छोड़ा है. तो क्या वो विनर बन सकते हैं?
इसका जवाब होगा क्यों नहीं. गौरव ने सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में बाकी कंटेंस्टेंट को तगड़ा कॉम्पिटिशन दिया है. उन्हें कम आंकना गलती होगी.
शो में गौरव ने खुलासा किया था कि वो कलर ब्लाइंड हैं. उनके प्रेजेंटेशन पर सवाल भी उठे, लेकिन एक्टर ने हार नहीं मानी और खुद को अपनी कमियों के साथ साबित किया.
गौरव में शो जीतने का जज्बा साफ दिखता है. उनका कभी हार न मानने का एटीट्यूड दर्शकों को पसंद आ रहा है. कुकिंग के साथ वो शो में हंसाते भी रहते हैं.
शेफ रणवीर बरार की उन्होंने मिमिक्री भी की है. शेफ के दिए चैलेंज को जीतने के लिए वो स्मार्टनेस दिखाते हैं. उनकी रियल साइड लोगों ने सराही है.
एक्टर ने टीवी की हसीनाओं को जैसे तेजस्वी, निक्की, अर्चना, दीपिका कक्कड़ को तगड़ा कॉम्पिटिशन दिया है. अगर वो शो जीते तो उनके फैंस बेहद खुश होंगे.