21 March, 2023 PC: Instagram

जब उम्र के बंधन तोड़ स्टार्स ने रचाई शादी, 70 की उम्र में मिला जीवनसाथी

उम्र से परे है इनका प्यार

पाकिस्तान की एक्ट्रेस समीना अहमद ने 72 की उम्र में निकाह किया. लेकिन इस बात पर खूब बवाल हुआ और लोगों ने उन्हें जमकर ताने सुनाए.

Pic Credit: urf7i/instagram

हालांकि वक्त बीता तो लोगों ने इस जोड़ी को भी एक्सेप्ट किया. आज कई लोग समीना को आइडल के तौर पर देखते हैं. जिन्होंने समाज के बनाए नियमों को दरकिनार अपनी खुशी को चुना.

भारत में भी ऐसे कई सेलेब्रिटी हैं, जो लोगों के लिए रोल मॉडल साबित हुए हैं. इनमें सबसे पहले नाम आता है कबीर बेदी का.

कबीर बेदी ने समाज के नियमों को कभी स्वीकार नहीं किया है. 2016 में एक्टर ने 70 की उम्र में परवीन दोसांझ से चौथी शादी की, जो कि उम्र में उनकी बेटी पूजा बेदी से भी छोटी हैं. 

एक्ट्रेस सुहासिनी मुले को 60 साल की उम्र में ना सिर्फ प्यार हुआ, बल्कि शादी करके एक मिसाल भी कायम की. एक्ट्रेस की लव स्टोरी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. 

एक्ट्रेस की अपने पति अतुल गुर्टू से फेसबुक पर मुलाकात हुई थी. दोनों में प्यार हुआ और गुपचुप शादी कर ली, लेकिन इसे जगजाहिर उन्होंने चार साल बाद किया था.

फेमस एक्ट्रेस नीना गुप्ता का नाम भी इस लिस्ट में शुमार होता है. नीना हमेशा ही अपने समय आगे चलने वाली शख्सियत रही हैं. उन्हें स्ट्रॉन्ग ओपिनियन के लिए जाना जाता है.

नीना बिना शादी किए प्रेग्नेंट हुई और अपनी बेटी मसाबा को जन्म दिया था. नीना क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से प्यार करती थीं, जो पहले से शादीशुदा थे. 

लेकिन नीना की जिंदगी में वापस प्यार लौटा और 54 की उम्र में उन्होंने विवेक मेहरा से 2008 में शादी की. एक्ट्रेस पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया था.