25 जुलाई 2024
क्रेडिट: AFP/Getty/Reuters
पेरिस में ओलंपिक गेम्स 2024 की तैयारी हो चुकी है. कुछ ही दिनों में खेलों की शुरुआत होने जा रही है. इस मेगा इवेंट की ओपनिंग सेरेमनी में हॉलीवुड सिंह सेलीन डियोन परफॉर्म करने वाली हैं.
फिल्म 'टाइटैनिक' के गाने 'माय हार्ट विल गो ऑन' को गाने वाली सेलीन डियोन ने दिसंबर 2022 में खुलासा किया था कि उन्हें स्टिफ पर्सन सिंड्रोम है. ये है रेयर न्यूरोलॉजिकल डिसॉर्डर है.
इसके बाद से उन्हें पब्लिक में नहीं देखा गया. हालांकि सिंगर ने वादा किया था कि वो स्टेज पर वापसी करेंगी भले ही उन्हें 'रेंगकर ही क्यों न आना पड़े' और पेरिस ओलंपिक के साथ वो कमबैक को तैयार भी हैं.
अपनी परफॉरमेंस के लिए सेलीन डियोन पेरिस पहुंच चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर को एक गाने के 2 मिलियन डॉलर यानी लगभग 16 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
सेलीन डियोन ने पेरिस पहुंचकर अपने फैंस से मुलाकात की. वहीं अपनी हेल्थ को ध्यान में रखते हुए सिंगर परफॉरमेंस की तैयार भी कर रही हैं.
अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म में सेलीन डियोन ने बताया था कि किसी भी तरह का ओवर एक्साइटमेंट से दौरे जैसी हालत हो सकती है, जिससे उन्हें तकलीफ होगी.
सेलीन के डॉक्टर ने उन्हें परफॉरमेंस के बीच ठीक से दवाई लेने की सलाह दी है. सिंगर को दवाई देने के लिए उनके डॉक्टर और मेडिकल टीम को साइट पर तैनात रहना होगा.
सिंगर सेलीन को मुंह या नाक से दवाई दी जा सकती है. उनके लिए गर्म तापमान वाली जगह पर रहना अच्छा है. पेरिस में फैंस ने भी सिंगर को स्ट्रॉन्ग रहने के लिए कहा है.
सेलीन डियोन हॉलीवुड की टॉप सिंगर्स में से एक रही हैं. 56 साल की सेलीन को एक बार फिर स्टेज पर परफॉर्म करते देखने के लिए उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं.