13 साल के हुए सेलिना के जुड़वा बेटे, इमोशनल पोस्ट में लिखा- बच्चे टीनएज में आ गए...

29 March 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने हाल ही में अपने पहले जुड़वा बच्चों विनस्टन और विराज का जन्मदिन मनाया. इस दौरान उन्होंने बर्थडे पार्टी की काफी फोटोज शेयर की.

सेलिना के बच्चों का जन्मदिन

सेलिना ने एक इमोशनल पोस्ट के जरिए बताया कि उनके दोनों बेटे अब काफी बड़े हो गए हैं. एक मां होने के नाते उन्हें अपने बच्चों को बड़ा होता देख समय के बीत जाने का एहसास नहीं हुआ.

सेलिना ने लिखा, 'हमारे पहले जुड़वा बच्चे जो अब बहुत बड़े हो गए हैं उनका 13वां जन्मदिन है. 24 मार्च का दिन इनके लिए एक खूबसूरत पड़ाव की तरह रहा क्योंकि अब वो अपने टीनएज में आ चुके हैं.'

'आप उन्हें अपनी दुआओं में रखें और उन्हें खूब सारा प्यार दें. उनकी अच्छी सेहत, खुशहाली और सफलता की कामना करें. आशा है भगवान हमेशा इन्हें सुरक्षित रखेंगे और सही रास्ते पर रखेंगे.'

सेलिना ने आगे पार्टी के बारे में बताया कि उनके तीसरे बेटे आर्थर ने दोनों भाइयों की पार्टी को प्लान करने में उनकी मदद की. बेटे ने सबकुछ तो ठीक से संभाला लेकिन पार्टी का लगभग सारा केक खा लिया.

सेलिना को दो बार जुड़वा बच्चों की मां बनने का मौका मिला था. एक बार उन्हें साल 2012 में जुड़वा बच्चे विनस्टन और विराज हुए, और फिर दूसरी बार साल 2017 में जुड़वा बच्चे शमशेर और आर्थर पैदा हुए. 

लेकिन सेलिना ने अपना एक बेटा शमशेर पैदा होने के कुछ समय बाद खो दिया था जिसका दुख उन्हें काफी ज्यादा है. उन्होंने पिछले साल अपने बेटे के 7वें जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करके उन्हें याद किया था.

बात करें सेलिना के फिल्मी करियर की, तो उन्होंने अपनी आखिरी फिल्म अक्षय कुमार की 'थैंक्यू' की थी. इसके बाद उन्होंने साल 2019 में एक शॉर्ट फिल्म में भी काम किया था. मगर उसके बाद से वो लाइमलाइट से दूर ही हैं.