एक और एक्टर संग जुड़ा चाहत पांडे का नाम, कौन है ये मिस्ट्री मैन? रिश्ते का बताया सच

9 Jan

Credit: Chahat Pandey

रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' की कंटेस्टेंट चाहत पांडे काफी सुर्खियों में आई हुई हैं. इनके रिलेशनशिप की चर्चा हर ओर हो रही है. 

किसे डेट कर रहीं चाहत?

फैन्स फोटोज निकाल रहे हैं और बता रहे हैं कि चाहत किसी लड़के के साथ 5 साल से रिश्ते में हैं. सलमान ने भी शो में चाहत का एक केक के साथ फोटो दर्शकों को दिखाया था.

पर चाहत लगातार शो में मना करती रहीं कि वो किसी के साथ नहीं. उनका किसी के साथ अफेयर नहीं चल रहा है. किसी और का केक था, जिसके साथ बैठकर उन्होंने फोटो क्लिक करवाई थी. 

फैन्स हैं कि थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. चाहत की एक फोटो अपने को-स्टार मानस शाह संग वायरल हो रही है. फैन्स का कहना है कि चाहत और मानस एक साथ हैं. 

पर मानस ने चाहत के साथ होने से इनकार कर दिया है. हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में मानस ने कहा- क्योंकि मेरी और चाहत की फोटो वायरल हो रही है तो इसका मतलब ये नहीं कि हम साथ हैं.

"मैं उसका मिस्ट्री मैन नहीं हूं. न ही हम अपने लास्ट शो के बाद से टच में हैं. मैं उसके साथ किसी रोमांटिक रिश्ते में नहीं हू. लोग पता नहीं क्यों ये अफवाह उड़ा रहे हैं."

"मैं सिंगल हूं और अरेंज मैरिज कर सैटल होने की सोच रहा हूं. मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है. पर शॉक्ड हूं कि किस तरह लोग बातें बना रहे हैं."