BB 18 से बाहर हुईं चाहत पांडे, 98 दिन में कमाए इतने, जानकर उड़ जाएंगे होश!

12 Jan

Credit: Chahat Pandey

रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' से चाहत पांडे बाहर आ चुकी हैं. इस वीक डबल एविक्शन हुआ है. पहले श्रुतिका इसके बाद चाहत घर से बाहर हुईं. 

चाहत ने की कितनी कमाई

चाहत ने शो में काफी मसाला दिया. इनकी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई. चाहत घर के अंदर करीब 98 दिन रहीं.

इन दिनों में चाहत ने काफी अच्छी कमाई की. रिपोर्ट्स की मानें तो चाहत ने एक वीक के 1-2 लाख रुपये चार्ज किए. अगर टोटल देखा जाए तो ये 14 से 28 लाख के बीच में आता है.

चाहत 14 हफ्तों तक शो का हिस्सा रहीं. अकेले खेलना इनकी शायद बड़ी गलती रही, वरना चाहत को उनके फैन्स फिनाले में देख रहे थे. 

बता दें कि चाहत पांडे का नाम को-स्टार मानस शाह के साथ कुछ दिनों पहले जुड़ा था. लेकिन मानस ने आगे आकर इन खबरों पर विराम लगाया.

मानस ने कहा कि वो और चाहत कितने समय से मिले भी नहीं हैं. न ही उनके बीच कोई बात हुई है. पुरानी फोटो के सामने आने से कहीं ये साबित नहीं होता कि दोनों साथ हैं. 

चाहत घर से तो बाहर आ चुकी हैं, अब देखना ये होगा कि आखिर वो बॉयफ्रेंड और घर के अंदर की बातों पर किस तरह रिएक्ट करती हैं.  

Read Next