चाहत पांडे ने गुपचुप की सगाई? सलमान के सामने झुठलाया रिश्ता, खुद खोली पोल

9 JAN

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट चाहत पांडे की पर्सनल लाइफ अचानक से लाइमलाइट में आ गई है. ये सब फैमिली वीक के बाद शुरू हुआ.

चाहत की खुली पोल

चाहत की मां ने अविनाश को खरी खोटी सुनाई थी. उन्हें लड़कीबाज बताया. इस दौरान अविनाश ने एक्ट्रेस के सीक्रेट बॉयफ्रेंड की पोल खोली, जिसे वो मानने से इनकार कर रही हैं.

सोशल मीडिया पर हर कोई चाहत के मिस्ट्री मैन का पता लगा रहा है. इस बीच एक्ट्रेस का एक क्लिप वायरल हो रहा है. जहां उन्होंने खुद अपनी पोल खोली है.

कशिश कपूर संग बीबी हाउस में बात करते हुए चाहत ने इशारों में बताया कि उनकी सगाई हो चुकी है. एक्ट्रेस ने अपने हाथ में पहनी अंगूठी भी दिखाई.

वीडियो में चाहत और कशिश साथ में खाना खा रहे हैं. वो हिंट देती हैं कि उनका बॉयफ्रेंड क्यूट है. कशिश को कहती हैं वो उन्हें बॉयफ्रेंड से मिलवाएंगी.

एक्ट्रेस ने बताया उन्होंने जानबूझकर ये बात बोली है. अपने रिश्ते के बारे में बोलने का उनका मन हुआ. फिर वो अंगूठी की तरफ इशारा करती हैं.

कशिश चाहत की नजर उतारती हैं. चाहत ने दबी जुबान में अपने रिश्ते में होने की बात कबूली लेकिन वीकेंड का वार में वो इससे मुकरीं.

चाहत ने कहा वो अपनी मां के कहने पर किसी से भी शादी कर लेंगी. चाहे वो अंधा ही क्यों ना हो. एक्ट्रेस की इस बात पर सलमान ने हैरानी जताई थी.