23 DEC
Credit: Instagram
अपने शो की हीरो और हीरोइन दोनों रहने वाली चाहत पांडे बिग बॉस 18 में न ही हीरो बन पाईं और न हीरोइन. साइड कैरेक्टर बनकर चाहत घर में सिमट गई हैं.
जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है, चाहत का डाउनफॉल दिख रहा है. गेम में चाहत इतना पिछड़ गई हैं कि शायद अब कमबैक करना उनके लिए मुश्किल हो.
चाहत शुरुआत में स्ट्रॉन्गली खेल रही थीं. चाहे विवियन डिसेना संग उनकी क्यूट नोकझोंक हो या फिर अविनाश और रजत दलाल संग खटपट.
घर में दो ग्रुप्स बनने के बावजूद वो अपना स्टैंड रखने का दम रखती थीं. लेकिन जैसे ही रजत दलाल ने वाइल्ड कार्ड्स संग तीसरा (समीकरण) ग्रुप बनाया, चाहत गायब होने लगीं.
उनका गेम वीक होता नजर आया. ना उनकी रजत के ग्रुप से बनती है और ना ही विवियन के. मजबूरी में उन्हें करणवीर मेहरा के ग्रुप संग खेलना और बैठना पड़ता है.
उसमें भी कभी वो ''मैं सोलो खिलाड़ी हूं'' बोलकर अकेले चल पड़ती हैं. बस यहीं से उनका गेम वीक होना शुरू हुआ है. अकेले खेलने के चक्कर में वो दिखना ही बंद हो गई हैं.
दिग्विजय को छोड़कर चाहत का घर में कोई मजबूत रिश्ता नहीं है. जिससे भी उन्होंने रिश्ते बनाए बाद में उनसे रिश्ता तोड़ा. चाहे वो रजत, कशिश हो या फिर यामिनी.
गेम के इस पड़ाव पर चाहत का यूं गलतियां करना उन्हें कमजोर कर रहा है. क्योंकि घरवाले सोलो प्लेयर चाहत को बेघर करने का बस मौका ही ढूंढ़ रहे हैं.
वीकेंड का वार में सलमान ने चाहत को बूस्ट किया था. उन्हें ट्रैक पर लाने की कोशिश की थी. मगर एक्ट्रेस के गेम में खास बदलाव नहीं दिखा.
चाहत से आगे गेम में चुम, ईशा सिंह, श्रुतिका निकल गई हैं. अगर एक्ट्रेस ने अभी भी गेम अप नहीं किया तो उनका जीतना दूर, टॉप 6 में जाना भी मुश्किल लगता है.