22 OCT
Credit: Instagram
एक्ट्रेस चाहत खन्ना की पर्सनल लाइफ उतार-चढ़ाव से भरी रही. उनकी दो शादियां टूटी हैं. वो दो बच्चों की मां हैं.
चाहत की पहली शादी भरत नरसिंघानी संग हुई. ये अब्यूसिव मैरिज बस एक साल चली. उन्होंने राइटर शाहरुख मिर्जा के बेटे फरहान संग दूसरी शादी की.
ये शादी भी लंबी नहीं चली. उनकी इस शादी से दो बेटियां हैं. शादी के बाद चाहत ने इस्लाम कबूल कर लिया था. फिर 2018 में दोनों का तलाक हुआ.
जूम को दिए हालिया इंटरव्यू में चाहत ने बताया इस्लाम धर्म अपनाने का उन्हें अफसोस नहीं है. लेकिन वो अपने सनातन धर्म में लौटकर बहुत खुश हैं.
उन्होंने कहा वो धार्मिक नहीं हैं, लेकिन स्पिरिचुअल हैं. शादी के बाद उन्हें इस्लाम के बारे में पता चला. इस्लाम में उन्हें कई जवाब मिले.
धर्म बदलने की वजह बताते हुए चाहत ने कहा कि वो vulnerable थीं, इसलिए इंफ्लूएंस हो गईं, लेकिन उन्हें इस्लाम कबूलने का अफसोस भी नहीं है.
चाहत से पूछा गया क्या उन्हें ब्रेनवॉश किया गया था? जवाब में उन्होंने कहा- पता नहीं क्या था, लेकिन कह सकते हैं. इसलिए शुक्र है मेरी घर वापसी हुई.
मुझे मेरे भगवान को नहीं पूजने को कहा गया था. शायद ये सही तरीका नहीं था. अब मुझे पता है क्या सही है और क्या गलत.
चाहत सिंगल मदर हैं. पुराने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि सिंगल मदर होने की वजह से लोग उन्हें काम नहीं दे रहे हैं. वे उन्हें जज करते हैं.
वर्कफ्रंट पर चाहत ने शो 'कबूल है', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'कुमकुम' में काम किया है. वो फिल्म थैंक्यू, यात्रीज में भी दिखी हैं.