17 FEB 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने क्रिकेटर जहीर खान से 2017 में लव मैरिज की थी. इसके बाद वो फिल्मी दुनिया से लगभग गायब ही हो गईं. उन्होंने कोई फिल्म नहीं की.
बावजूद इसके कि उन्होंने शाहरुख खान की 'चक दे इंडिया' से डेब्यू किया था, उन्होंने इसके बाद कम ही काम किया. एक्ट्रेस इसे अपनी गलती मानती हैं. उनका कहना है कि उन्हें फिल्में करनी चाहिए थी.
पिंकविला से सागरिका बोलीं- मेरी लाइफ का रिग्रेट सिचुएशन वो है जहां मुझे लगता है कि मुझे और काम करना चाहिए था. मुझे बस पता नहीं था कि कैसे करना है.
क्योंकि मैं वो इंसान नहीं हूं जो लोगों को फोन करके कहे कि मुझे काम करना है. मैंने वो कभी नहीं किया है.
लेकिन मुझे लगता है कि ये जरूरी है. आज अगर हम ये इंटरव्यू भी कर रहे हैं तो इसलिए क्योंकि हम दुनिया को बताना चाहते हैं कि हम काम करना चाहते थे.
सागरिका ने आगे कहा- ये मत सोचो कि मैं काम करना ही नहीं चाहती. क्योंकि मैंने वो वक्त भी देखा है जहां लोगों ने कहा कि- ओह, वो तो काम करना ही नहीं चाहती है.
उसे काम करने की जरूरत ही नहीं है. वो काम क्यों कर रही है. ये कुछ ऐसे सवाल है जो लोगों के मन में आते हैं. लेकिन ये सच नहीं है.
हो सकता है कि वो लड़की जो 20 साल की है, और उसे नहीं पता कि किसे कॉल करना है, और कहना है कि मैं काम करना चाहती हूं.
उसे नहीं पता कि कब किस जगह पर रहना है, जिससे पता चले कि यहां से काम मिलेगा. लेकिन फिर मैं खुश भी हूं कि मुझे खुद से वो कॉल आए जिनमें मैं काम कर पाई. इसलिए कम काम किया.