शादीशुदा हैं दिलजीत, क्यों छुपाकर रखते हैं पर्सनल लाइफ? 'चमकीला' एक्टर ने बताया

18 अप्रैल 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म 'चमकीला' की सफलता का स्वाद ले रहे हैं. एक्टर को अपने काम के लिए खूब सराहना मिल रही है.

'चमकीला' एक्टर ने कही ये बात

एक्टिंग के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी दिलजीत दोसांझ चर्चा में बने हुए हैं. लंबे वक्त से उनकी शादी, पत्नी और बच्चे को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

अब इसे लेकर उनके 'चमकीला' फिल्म के को-स्तर अंजुम बत्रा ने बात की है. अंजुम ने बताया कि दिलजीत अपनी पर्सनल लाइफ को इतना छुपाकर क्यों रखते हैं.

बॉलीवुड नाओ से बातचीत में अंजुम ने कहा कि वो दिलजीत दोसांझ की शादी पर कमेंट नहीं करना चाहेंगे, क्योंकि वो इस बारे में कुछ नहीं जानते.

इसके बाद उन्होंने बताया कि फिल्म 'चमकीला' के शूट पर दिलजीत दोसांझ ने उनके साथ शेयर किया था कि वो लाइमलाइट से अपने परिवार और निजी जीवन को क्यों दूर रखे हुए हैं.

अंजुम ने कहा, 'उन्होंने बताया था कि एक बार, कई साल पहले, पंजाब में उनके गानों के खिलाफ उनके घर के बाहर प्रदर्शन हुए थे.'

'तब से वो अपने परिवार को लेकर काफी प्रोटेस्टिव हो गए हैं. इसीलिए अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखते हैं. वो चाहते हैं कि उनका परिवार शोबिज की दुनिया से दूर रहे.'

दिलजीत दोसांझ अपने करियर की ऊंचाइयों पर हैं. फिल्म 'चमकीला' में उनके काम की खूब तारीफ हो रही है. इस फिल्म को डायरेक्टर इम्तियाज अली ने बनाया है.