18 July 2024
Credit: Instagram
ठेले पर वड़ा पाव बेचकर मशहूर होने वाली चंद्रिका दीक्षित का बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 से सफर खत्म हो चुका है.
बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद वो लगातार इंटरव्यूज में बिजी चल रही हैं. अब ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी इनकम और ट्रोलिंग पर बात की है.
चंद्रिका कहती हैं- हां ये सच है कि मैं एक दिन में 45 हजार रुपये कमाती हूं. पर लोगों को मेरी कमाई दिखती है, खर्चे नहीं दिखते हैं.
'इसी कमाई में मुझे दुकान का किराया देना होता है. शॉप पर काम करने वाले लोगों को सैलरी देनी होती है. सब्जियां लानी होती हैं.'
'सब्जियां इतनी महंगी हो रही हैं. एक दिन तो मैं दाम सुनकर अपना सिर पड़कर बैठ गई थी. दिनभर का सारा खर्च निकालने के बाद मेरे पास 10-15 हजार रुपये ही बचते हैं.'
'जिसे मैं अपने बेटे पर खर्च करती हूं. लोग मेरी महंगी लाइफस्टाइल देखते हैं, लेकिन ये नहीं देखते हैं कि मैं कितनी मेहनत करती हूं.'
'मैं अपनी मेहनत की कमाई का खा रही हूं, किसी का छीन कर नहीं खा रही हूं. मैंने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है.'
'जब से मैं शो से बाहर आई हूं. अपने हसबैंड से यही पूछ रही हूं कि बिजनेस डाउन तो नहीं गया. पर उन्होंने कुछ बताया नहीं. अब मैं जाऊंगी, तो खुद देखूंगी.'