दर्द भूलकर Ex की फिल्म देखने पहुंचीं अनन्या पांडे, बताया कैसी है 'चंदू चैंपियन'

14 Jun 2024

Credit: Yogen Shah

इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं. कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'चंदू चैंपियन' 14 जून को बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है.

 Ex की फिल्म देखने पहुंचीं अनन्या

फिल्म रिलीज से पहले गुरुवार को मुंबई में इसकी स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें बॉलीवुड जगत के कई बड़े सितारे शामिल हुए.

बॉलीवुड डीवा अनन्या पांडे भी Ex बॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन की फिल्म देखने प्रीमियर पर पहुंचीं.

बॉडीकॉन ड्रेस और ओपन हेयर में अनन्या बेहद खूबसूरत लगीं. एक्ट्रेस अपनी सादगी से सबका दिल जीतती दिखीं.

फिल्म देखने के बाद उन्होंने इसका रिव्यू भी किया है. अनन्या ने 'चंदू चैंपियन' का रिव्यू करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा- उम्दा. आपको इसे जरूर देखना चाहिए. 

अनन्या की पोस्ट बता रही है कि वो कार्तिक के संग पुराने गिले शिकवे मिटाकर नई शुरुआत कर चुकी हैं. वहीं आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप के बाद मूव ऑन करने की कोशिश में लगी हैं. 

अनन्या ने तो फिल्म का रिव्यू कर दिया है. अब देखते हैं कि वीकेंड पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसी कमाई करती है.